• img-fluid

    संसद में ‘स्मोक अटैक’ करने वाले चारों आरोपी पुलिस रिमांड पर, लगा आतंकवाद का आरोप

  • December 14, 2023

    नई दिल्ली: संसद पर कलर स्प्रे से हमला (Parliament attacked with color spray) करने वाले चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत (Police custody of all four accused for seven days) में भेज दिया गया है. पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी. फिर पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से सात दिन की रिमांड मंजूर की गई. साथ ही कहा गया कि रिमांड को जरूरत पड़ने पर आगे बढ़ाया जा सकता है. अभियोजन पक्ष ने गिरफ्तार किए गए चार लोगों पर आतंकवाद का आरोप (Four people accused of terrorism) लगाया है. कहा गया है कि चारों ने डर पैदा करने की कोशिश की.

    बता दें कि अब तक मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा ललित झा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. चारों आरोपियों के फोन भी पुलिस को रिकवर करने हैं. लोकसभा के अंदर और संसद के बाहर जिस स्प्रे को फेंका गया था, वह कहां से खरीदा गया उसकी जानकारी भी अभी पुलिस को जुटानी है. बुधवार को संसद पर 2001 में हुए हमले की बरसी थी.


    इसी दिन दो लोग जो लोकसभा की दर्शक दीर्घा में बैठे थे, वे लोक सभा चैंबर में कूद गए. इन्होंने वहां स्प्रे के जरिए धुआं-धुआं कर दिया. बाद में इन दोनों को सांसदों ने ही पकड़ लिया था. लेकिन इनके लोकसभा चैंबर में सांसदों के पास तक आने पर डर का माहौल बन गया था. सांसद समझ नहीं पाए थे कि ये क्या हुआ. सबको डर था कि इन लोगों के पास कोई बम, किसी तरह का खतरनाक पदार्थ तो नहीं है.

    Share:

    बेटी सुहाना के साथ शिरडी पहुंचे शाहरुख खान, साईं बाबा के किए दर्शन

    Thu Dec 14 , 2023
    नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (King of Bollywood Shahrukh Khan) शिरडी साईं बाबा के दर्शन (Darshan of Shirdi Sai Baba) करने जा पहुंचे हैं. एक्टर के साथ इस दौरान उनकी लाडली बेटी सुहाना खान (suhana khan) भी थीं. कुछ ही दिनों में शाहरुख की फिल्म डंकी (movie donkey) रिलीज होने वाली है, एक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved