• img-fluid

    इंदौर में पटवारी-तहसीलदार पर गोली चलाने वाले चारों आरोपी रासुका में किए गए निरूद्ध

  • August 17, 2024

    • राजस्व विभाग के अमले पर हमला करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने की कड़ी कार्रवाई

    इंदौर। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भवरासला में पिछले दिनों अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा हटाने गये जिला प्रशासन के दल पर हमला करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष ‍ सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इस घटना के चारों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किये है। जिन आरोपियों को रासुका में निरूद्ध किया गया है उनमें सुरेश पिता रतन सिंह पटेल, जयदिप उर्फ भुरा पिजा जय नारायण, प्रदीप पिता जय नारायण उर्फ बेडलाल मिश्रा और जय कुमार पिता राजेन्द्र शर्मा शामिल है।

    उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों घटित राजस्व विभाग के अमले पर हुए हमले की घटना को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बेहद गंभीरता से लेकर उक्त कार्रवाई की है।


    ज्ञात रहे है कि गत 14 अगस्त को तहसीलदार सैवाल सिंह, नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र वर्मा, पटवारी मयंक चतुर तथा प्रदीप सिंह चौहान पर अवैध कब्जेधारी सुरेश पिता रतन सिंह पटेल एवं उनके सुरक्षा गार्डों ने हमला किया था और शासकीय कार्य में बाधा पहुचाई थी। इसको देखते हुए इनके विरूद्ध बाणगंगा थाना क्षेत्र में अपराध भी पंजीबद्ध कराया गया। उक्त सभी अरोपियों द्वारा लोगों को डराने, धमकाने, जमीन खाली करने की धमकी देने आदि की सूचनाएं भी लगातार मिल रही थी। इनका क्षेत्र में भय व्याप्त था।

    प्रशासन के अमले पर गोलियां बरसाने वाले सुरेश पटेल ने न केवल अरबिंदो अस्पताल की जमीन पर कब्जा जमा रखा है, बल्कि इस मामले के उजागर होने के बाद कई आवेदक भी सामने आ रहे हैं। कल कलेक्टर आशीषसिंह के समक्ष उक्त क्षेत्र में निवासरत जैन परिवार आवेदन लेकर पहुंचा। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए 20 साल पहले जमीन का सौदा किया था, जो अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। एसडीएम की जांच में मामला आदिवासियों के पट्टे की जमीन बेचने का सामने आया है। पांच पट्टे आदिवासियों के नाम से दर्ज हैं, जिन पर बेचवाली की गई है। अब प्रशासन के समक्ष डरे आवेदक पहुंच रहे हैं, जिसके बाद अन्य जमीनों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

    Share:

    अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद है इन चीजों का सेवन, डाइट में जरूर करें शामिल

    Sun Aug 18 , 2024
    आज के समय में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक कठिन चुनौती हो गई है हम कई प्रकार की बीमारियों से घिरे हूए है । ऐसी ही बीमारी है अस्‍थमा । दोस्‍तों खानपान का सीधा संबंध सेहत से जुड़ा होता है। और अगर किसी बीमारी (disease) से पीड़ित है तो ऐसे में ये और ज्यादा जरूर हो जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved