नई दिल्ली । यूनाइटेड किंगडम से आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर लगी अस्थायी रोक को बढ़ाकर 7 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट को 31 दिसम्बर तक बंद रखने का फैसला लिया गया था। अब यह रोक 7 जनवरी तक लागू रहेगी। आनेवाले दिनों में स्थिति को देखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा।
देश में ब्रिटेन से आए लोगों में कोरोना के नए प्रकार के पाए जाने से केन्द्रीय सरकार ने एहतिआती कदम उठाते हुए वहां आने-जाने वाली फ्लाइट को 22 दिसम्बर से अस्थायी रूप से रद्द कर दिया था। ब्रिटेन से आए 20 लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट का वायरस मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved