भोपाल। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना (Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh and Telangana) समेत 5 राज्यों के एग्जिट पोल जारी हो गए हैं। इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव का सेमीफाइनल बताया जा रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ कांटे की टक्कर रहेगी। जबकि राजस्थान में भाजपा को सत्ता मिलने का अनुमान है। हालांकि, अलग-अलग चैनलों द्वारा राज्यवार आंकड़ों में काफी अंतर देखा जा रहा है। गुरुवार को आए कुल एग्जिट पोल से पता चलता है कि बीजेपी राजस्थान में सरकार बना सकती है। ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है। आइए जानते हैं अलग-अलग एग्जिट पोल में राज्यवार पार्टियों का क्या हाल है।
मध्य प्रदेश एग्जिट पोल 2023
जन की बात एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि मध्य प्रदेश में भाजपा को 100-123 सीटें और कांग्रेस को 102-125 सीटें मिल सकती हैं। रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज ने भाजपा के लिए 118-130 सीटें और कांग्रेस के लिए 97-107 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रैट ने कहा कि बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें मिलेंगी। हालांकि, टुडेज चाणक्य ने मध्य प्रदेश में भाजपा की भारी जीत की भविष्यवाणी की है। टुडेज चाणक्या के मुताबिक, भाजपा को 151 (प्लस माइनस 12 सीटें) और कांग्रेस को 74 (प्लस माइनस 12 सीटें) मिलेंगी। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 140 से 162 सीटों के साथ सत्ता बरकरार रख सकती है, अनुमान है कि कांग्रेस 68 से 90 सीटें जीत सकती है। जिस्ट-टीआईएफ-एनएआई ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में 2018 जैसी बढ़त मिल सकती है, सर्वे में भाजपा के लिए 102-119 के मुकाबले पार्टी के लिए 107-124 सीटों की भविष्यवाणी की गई है।
राजस्थान एग्जिट पोल 2023
राजस्थान में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का सर्वे कांटे की टक्कर का अनुमान लगा रहा है, जिसमें कांग्रेस को 86-106 सीटें, बीजेपी को 80-100 सीटें और अन्य को 9-18 सीटें मिलने का अनुमान है। जन की बात के सर्वे ने भविष्यवाणी की है कि भाजपा को 100-122 और कांग्रेस को 62-85 सीटें मिलेंगी, टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रैट ने भाजपा को 100-110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। टाइम्स नाउ ईटीजी पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 108-128 सीटें और कांग्रेस को 56-72 सीटें मिलने का अनुमान है। जिस्ट-टीआईएफ-एनएआई ने भविष्यवाणी की है कि राजस्थान में सत्ता के परिवर्तन की परंपरा जारी रहेगी, इस तरह यहां भाजपा को 110 सीटें और कांग्रेस को 70 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। पी-मार्क पोल में कहा गया है कि राजस्थान में बीजेपी 42.2 फीसदी वोट शेयर के साथ 105-125 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस 39.7 फीसदी वोट के साथ 69-81 सीटें जीत सकती है। इसमें कहा गया है कि अन्य को 18.1 प्रतिशत वोट के साथ 5-15 सीटें मिलने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल 2023
छत्तीसगढ़ में एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे बताया कि बीजेपी को 36-48 सीटें और कांग्रेस को 41-53 सीटें मिलने का अनुमान है, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, बीजेपी को 36-46 सीटें और कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने के अनुमान है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने बीजेपी को 30-40 सीटें और कांग्रेस को 46-56 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। जन की बात के मुताबिक बीजेपी को 34-45 और कांग्रेस को 42-53 सीटें मिलेंगी। टुडेज चाणक्य ने भविष्यवाणी की है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को 33 सीटें (प्लस-माइनस 8 सीटें) मिल सकती हैं और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत 57 सीटें (प्लस-माइनस 8) मिलेंगी।
तेलंगाना एग्जिट पोल 2023
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के मुताबिक, तेलंगाना में कांग्रेस को 63-79 सीटें, बीआरएस को 31-47 सीटें, बीजेपी को 2-4 सीटें और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं जन की बात का अनुमान है कि कांग्रेस को यहां 48 सीटें मिलेंगी -64 सीटें, बीआरएस को 40-55, बीजेपी को 7-13 और एआईएमआईएम को 4-7 सीटें मिलेंगी। रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज ने भविष्यवाणी की है कि तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68 सीटें, बीआरएस को 46-56, बीजेपी को 4-9 और एआईएमआईएम को 5-9 सीटें मिलेंगी। टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रैट ने कहा कि कांग्रेस को 49-59 सीटें मिलेंगी और बीआरएस को 48-58 सीटें मिलेंगी।
मिजोरम एग्जिट पोल 2023
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने भविष्यवाणी की है कि एमएनएफ को 14-18, जेडपीएम को 12-16, कांग्रेस को 8-10 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलेंगी, जबकि एबीपी न्यूज-सी वोटर ने कहा कि एमएनएफ को 15-21, जेडपीएम को 12-18 सीटें मिलेंगी और कांग्रेस 2-8 मिलने के आसार हैं। जन की बात में कहा गया है कि एमएनएफ को 10-14 सीटें, जेडपीएम को 15-25 सीटें, कांग्रेस को 5-9 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved