इंदौर। कक्षा 12वीं तक की सभी परीक्षाएं मार्च में पूरी कर ली जाएंगी। सबसे आखिर में 9वीं और 11वीं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। फिलहाल सरकारी स्कूलों में चुनिंदा टॉपिक को लेकर परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। राज्य शिक्षा केंद्र ने आठवीं तक की परीक्षाओं के लिए 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच का समय निर्धारित किया गया है। पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर कराई जाएगी। इसके लिए 6 से 16 मार्च का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, वहीं कक्षा 3 ,4, 6 और 7 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित होना है।
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो जाएंगी, वहीं अब लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया है, जिसमें 6 से 23 मार्च के बीच परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी स्कूलों में सबसे ज्यादा दिक्कत कोर्स पूरा करने को लेकर हो रही है। पहले से शिक्षकों की कमी और माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षण चल रहे हैं, वहीं परीक्षा से और पहले सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कमजोर ही चल रही है। विद्यार्थी और शिक्षक कोर्स पूरा नहीं होने से चिंतित हैं। चुनिंदा टॉपिक को ही पढ़ाया जा रहा है और इसकी तैयारी के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
दोपहर के सत्र में होगी परीक्षा
9 वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा के लिए दोपहर 2 से 5 का समय परीक्षा के लिए रखा गया है। इसमें विद्यार्थी को आधा घंटा पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंदो का निरीक्षण करेंगे अधिकारी
बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिला स्तर पर परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एक सप्ताह में सभी जिला स्तर से परीक्षा केंद्रों की जानकारी भोपाल
भेजी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved