• img-fluid

    All England Open Badminton: सेमीफाइनल में थमा PV Sindhu का सफर

  • March 21, 2021

    थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने दी शिकस्त

    बर्मिंघम। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (India’s star female badminton player PV Sindhu) ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Open Badminton Championships) से बाहर हो गई हैं। शनिवार शाम खेले गए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने शिकस्त दी। चोचुवोंग ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को सीधे सेटों में 22-17,21-09 से शिकस्त दी।

    इससे पहले सिंधु ने शुक्रवार (स्थानीय समय) रात खेले गए पर रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची पर रोमांचक जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सिंधु ने 76 मिनट तक चले मैच में अकाने को 16-21, 21-16, 21-19 से हराया था।

     इससे पहले भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 19 वर्षीय लक्ष्य को नीदरलैंड्स के मार्क कालजौव ने 55 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 16-21, 21-17 से हराया।

     इसके अलावा, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड की सेलेना पाईक और चेरिल सीनन से सीधे गेम में हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में सेलेना और चेरिल की जोड़ी ने 24-22, 21-12 से शिकस्त दी।  (एजेंसी, हि.स.)

     

    Share:

    Women's cricket: दक्षिण अफ्रीका ने first T20 match में भारत को आठ विकेट से हराया

    Sun Mar 21 , 2021
    लखनऊ। दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम (South Africa Women’s cricket Team) ने पहले टी-20 मुकाबले (first T20 match) में भारतीय टीम (Indiam Team) को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved