• img-fluid

    ‘सारे सपने टूट गए’, पुणे कार हादसे से टूटा पीड़ितों का परिवार; कहा- कैसे दी 3 करोड़ की कार

  • May 21, 2024

    डेस्क: पोर्श कार एक्सिडेंट केस में पुलिस ने नाबालिग के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को आधी रात नाबालिग ने पोर्श कार से दो लोगों को टक्कर मार दी थी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के 5 घंटे के भीतर आरोपी नाबालिग को जमानत मिल गई थी. सोशल मीडिया पर जब इस मामले ने तूल पकड़ लिया तो पुलिस अब एक्शन में आ गई है. पुलिस ने नाबालिग के बिल्डर पिता को भी आरोपी बनाया है और उसे  गिरफ्तार भी कर लिया है.

    पुणे कार एक्सीडेंट मामले पर पुणे CP अमितेश कुमार ने कहा, ‘FIR में 5 आरोपी थे, जिनमें से 3 आरोपियों को कल हमने देर रात गिरफ्तार किया. हम उन्हें कोर्ट में पेश करेंगे. आरोपी के पिता फरार थे और उन्हें भी ‘हिरासत में लिया गया है.’ इस हादसे में दो युवाओं की मौत से कई परिवार बिखर कर रह गए हैं. किसी ने अपनी इकलौती बेटी को खो दिया तो किसी ने इकलौता बेटे को. पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई और फिर कोर्ट से आरोपी को मिली जमानत के बाद गुस्से में हैं.


    सोमवार शाम  कल्याणीनगर में हुए दर्दनाक हादसे की शिकार अश्विनी का शव जबलपुर में शक्तिनगर से सटे साकार हिल्स में उनके घर पहुंचा तो लोगों का कलेजा फट गया. जिसे भी इस घटना को जाना उसके आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. सब लोग गुस्से में बस यही पूछ रहे थे कि आरोपी को जमानत कैसे मिल गई? आरोपी अगर नाबालिग है तो क्या हुआ? मृतक युवती अश्वनी के पिता सुरेश कोस्टा ने कहा,’ उनकी बेटी पढ़ाई के लिए वहां गई थी. वहीं पर उसकी जॉब लग गई थी. वो इसी दिसंबर को गई थी. उसके सारे सपने खत्म हो गए.’

    अनीष के चाचा ने पुलिस पर ही सवाल उठाएं हैं.  मृतक अनीष के पिता अखिलेश अवधिया ने कहा कि ये मामला 04 A का है. पुलिस ने गलत तरह से इस मामले को बताया है. जमानत की शर्तें हास्यास्पद हैं. नए नियम के अनुसार, 7 साल की सजा का प्रावधान है. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में पुलिस को खरीद लिया गया है. आरोपियों पर 304 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.

    उन्होंने आगे कहा, आरोपी ने पहले भी एक्सीडेंट किया है. ऐसे में ये मानव बम की तरह है. जमानत की जो शर्तें हैं, उसे 5 क्लास के बच्चे को पढ़ाया जाता है आरोपी 3 करोड़ की कार रखता है. कोई आम आदमी होता तो अब तक इस मामल में फंस जाता. बिजनेस टाइकून का बेटा होने की वजह से वो छूट गया. इनके माता-पिता को कोर्ट में लाना चाहिए और पूछना चाहिए कि कैसे 3 करोड़ की गाड़ी दी.

    Share:

    आठ दिन बीत गए, अब भी क्यों चुप हैं केजरीवाल? स्वाति मालीवाल मामले में BJP ने AAP पर दागे सवाल

    Tue May 21 , 2024
    नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मुद्दे को लेकर एक बार फिर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा कि आठ दिन बीत गए हैं, लेकिन केजरीवाल अबतक चुप हैं. शाजिया इल्मी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved