मुम्बई। वैश्विक संकेतों के चलते कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 91.84 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 49584.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.75 अंक (0.21 फीसदी) की तेजी के साथ 14595.60 के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह सेंसेक्स 913.53 अंक यानी 1.90 फीसदी मजूत हुआ, जबकि निफ्टी में 328.75 अंक यानी 2.34 फीसदी की तेजी आई। केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। दिग्गज शेयरों में यूपीएल, बीपीसीएल, टीसीएस, आईओसी और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचसीएल टेक, ग्रासिम, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं, सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा और ऑटो के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं। बता दें कि आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76.91 अंक (0.16 फीसदी) नीचे 49,415.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 12.20 अंक (0.08 फीसदी) नीचे 14,552.70 के स्तर पर खुला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved