भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगभग सभी बड़े शहरों में कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे, जिन्हें बंद किया जा रहा है। इन कोविड केयर सेंटरों में कई होटल, धर्मशालाएं शामिल थीं, जहां इलाज के बाद या कम लक्षण वाले मरीजों को रखा जाता था। सिर्फ भोपाल में ही केयर सेंटर चालू रहेगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर काफी कम हो गई है। जहां पहले लगभग 2 हजार संक्रमित मरीज प्रतिदिन मिल रहे थे, वहीं अब इनकी संख्या घटकर 500-600 तक पहुंच गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved