img-fluid

हर कीमत पर बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट लागू करेंगेः चिराग

October 04, 2020

पटना। लोजपा अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का परचम पूरी दुनिया में लहराया है। मुझे गर्व है कि ऐसे प्रधानमंत्री के साथ सांसद के तौर पर कार्य करने का मौका मिला। जिनके कुशल नेतृत्व के लिए पूरी दुनिया में उन्हें जाना जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का परचम पूरी में लहराया है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं।

शनिवार शाम को चिराग ने पीएम मोदी की तस्वीर संग ट्वीट किया। कहा, प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर लोजपा ने चार लाख बिहारियों के सुझाव पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट 2020 तैयार किया है, जिससे बिहार और बिहारी को पहले स्थान पर लाया जा सकता है। इसे हर कीमत पर हम लागू करेंगे। मुझे विश्वास है कि आप सभी अपना आशीर्वाद देंगे, ताकि मेरे सभी प्रत्याशी प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत कर सकें।

उल्लेखनीय है कि जदयू और लोजपा के बीच की खटास चुनावी जंग का रूप लेते जा रही है। लोजपा प्रमुख लगातार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच राजधानी पटना में लोजपा की ओर से जारी एक पोस्टर चर्चा का विषय बना बना है। पोस्टर पर लिखा है कि मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं।

एनडीए में सीटों का बंटवारे की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है। हालांकि शनिवार को जदयू और भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच लंबी बैठक हुई। उसमें मामला कुछ पटरी पर आया है, लेकिन लोजपा का स्टैंड क्लीयर नहीं होने के कारण मामला फंसा हुआ है। हालांकि एऩडीए के नेता दावा कर रहे हैं कि एनडीए एकजुट है। सीट बंटवारे की घोषणा जल्द की जायेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

हाथरस मामले में प्रियंका ने योगी सरकार से पूछे पांच सवाल, कहा, देना पड़ेगा जवाब

Sun Oct 4 , 2020
लखनऊ। हाथरस में राहुल गांधी के साथ पीड़ित परिवार से शनिवार रात मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव व उप्र प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने जहां योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। वहीं इसके बाद उन्होंने परिवार के पांच सवालों का हवाला देते हुए इसके जवाब मांगे। प्रियंका ने हाथरस के पीड़ित परिवार के पांच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved