उज्जैन। मध्य प्रदेश के सभी कॉलेज 15 सितंबर से खुलेंगे। उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव(Madhya Pradesh Higher Education Minister Mohan Yadav) दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी महाविद्यालय को आगामी 15 सितंबर से कोविड प्रोटोकॉल(Covid Protocal) को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ऑफलाइन शुरू (Offline starts with 50% capacity) किए जा रहे है. मंत्री यादव ने कहा कि जो बच्चे घर रहेंगे उन्हें ऑनलाइन माध्यम (Online) से पढ़ाया जाएगा. कोरोना काल (Corona Pendemic) में बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन ने निर्णय लिया है.
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित पत्रकार वार्ता
~परंपरागत विश्वविद्यालयों में खुलेंगे कृषि संकाय
प्रदेश की उच्च शिक्षा में एक और नया आयाम जुड़ा
~प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के साथ एक नई शुरुआत हो रही है। pic.twitter.com/edaVmijuBk— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 28, 2021
मंत्री यादव ने अधिक जानकरी देते हुए कहा कि गत वर्ष से जो कॉलेज में छात्रों के लिए क्लासेस बंद थी. अब हम कोरोना की तीसरी लहर से पहले निर्णय कर चुके है कि कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 15 सितंबर से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करवाई जाएगी. जो बच्चे घर रहेंगे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved