डेस्क: वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर से अपने बेतुके बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने जाट समुदाय को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. सहवाग के इस बयान के बाद उनसे माफी मंगवाने की मांग भी हो रही है. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग IPL मैचों के दौरान हिंदी में कमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने जाटों को लेकर बयान IPL से जुड़े स्टार स्पोर्ट्स के शो में ऑन एयर दिया है. सहवाग ने जो कहा उसके मुताबिक भारत के हर क्षेत्र के जाटों की भाषा अलग है पर होते सारे दिमाग से पैदल हैं.
स्टार स्पोर्ट्स के शो में बैठकर सहवाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जाट की भाषा अलग है, राजस्थान के जाट की भाषा अलग है. हरियाणा के जाट की भाषा अलग है… लेकिन दिमाग से सारे पैदल है.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अब उनसे माफी मंगवाने की मांग उठ खड़ी हुई है. सोशल मीडिया यूजर्स ने सहवाग से माफी मंगवाने की अपील रणदीप हुड्डा से की है. वीरेंद्र सहवाग खुद भी जाट समुदाय से आते हैं. बावजूद इसके उनका ऑन एयर अजीबोगरीब बयान देना हैरान करने वाला है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved