img-fluid

नरोदा गाम नरसंहार मामले में सभी आरोपी बरी

April 20, 2023


अहमदाबाद । 2002 में गुजरात दंगे के दौरान (During 2002 Gujarat Riots) नरोदा गाम नरसंहार मामले में (In Naroda Gam Massacre Case) सभी आरोपियों (All Accused) को बरी कर दिया गया (Acquitted) ।


2002 में नरोदा गांव में हुई हिंसा में एक समुदाय के 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी । इसके बाद कुल 86 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, हालांकि 13 साल चले लंबे ट्रायल के दौरान 18 लोगों की मौत हो गई थी । ऐसे में कोर्ट ने मौजूदा सभी 68 आरोपियों को निर्दोष घोषित किया और बरी कर दिया ।

फैसले के लिए आज यानी 20 अप्रैल की तिथि मुकर्रर की थी । फैसले के वक्त सभी आरोपियों को अदालत में मौजूद रहने के आदेश दिये गए थे । इन आरोपियों में गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी समेत कुल 86 आरोपी शामिल थे ।

हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने पास के मुस्लिम बाहुल्य इलाके नरोदा पाटिया में भारी फोर्स लगाते हुए कर्फ्यू लगा दिया था । इस मामले में पहले पुलिस ने केस दर्ज किया, बाद में मामला एसआईटी को दिया गया । एसआईटी ने ही इस मामले में माया कोडनानी समेत 86 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी । इसके बाद अगस्त 2009 से शुरू हुई अदालती कार्यवाही के बाद अब फैसले का दिन आया था ।

Share:

वैज्ञानिकों ने खोजे ऐसे वायरस, जो पहले कभी नहीं देखे, पूरी दुनिया में फैल रहे

Thu Apr 20 , 2023
नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने ऐसे वायरस खोजे हैं, जो पहले कभी नहीं देखे गए. इनका नाम माइरसवायरस (Mirusvirus) है. लैटिन भाषा में माइरस का मतलब विचित्र (Strange) होता है. ये वायरस समुद्रों में प्लैंकटॉन्स (Planktons) को संक्रमित कर चुके हैं. चाहे वह आर्कटिक महासागर हो या अंटार्कटिक. हर जगह ये वायरस मौजूद हैं. ये माइरसवायरस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved