भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) की ओडीएफ प्लस मॉडल कैटेगरी में भोपाल को फाइव स्टार रेटिंग मिली है। देश के टॉप-10 जिलों में भोपाल चौथे नम्बर पर रहा है। भोपाल के सभी 472 गांव ओडीएफ प्लस हुए हैं। खुले में शौचमुक्त होने पर यह रेंटिंग मिली है। एमपी में भोपाल पहले नंबर पर रहा है। ग्रामीण स्वच्छता के आधार पर देश के सभी जिलों की राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए पेयजल और स्वच्छता विभाग वर्ष 2018 से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण आयोजित कर रहा है। खुले में शौच मुक्त होने के आधार पर ही सोमवार को फाइव स्टार रेटिंग जारी की गई।
एमपी में पहले नंबर रहा भोपाल
जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में भोपाल पहले नंबर पर रहा है, जबकि देश में चौथीं पॉजिशन रही है। टॉप-10 में पहले नंबर पर दादर एवं नागर हवेली, दूसरे नंबर पर दमन, तीसरे पर लक्ष्यदीप, चौथे पर भोपाल, पांचवें पर करीमनगर, छठवें पर राजन्ना सिरीचिल्ला, सातवें पर निकोबर्स, आठवें पर नार्थ एंड मीडिल अंडमान, नौवें पर साउथ अंडमान और दसवें पर दीव है।
इस साल 270 गांव ओडीएफ हुए
स्वच्छ भारत मिशन के नोडल ऑफिसर उपेंद्र सिंह सेंगर और सहायक परियोजना अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के कुल 472 गांव ओडीएफ प्लस हो चुके हैं। इनमें से पिछले साल 202 और इस साल 31 मार्च तक 270 गांव खुले में शौच से मुक्त हुए हैं। ओडीएफ प्लस घोषित होने पर 5 स्टार रेटिंग भी जारी की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved