राजस्व सहित आज की जनसुनवाई होगी प्रभावित… 310 पटवारियों की आज कलेक्टर से चर्चा
इन्दौर। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के बैनर तले इंदौर सहित प्रदेशभर के तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने अनिश्चितकालीन बहिष्कार की घोषणा करते हुए अवकाश ले लिया है। सतना और अनूपपुर में तहसीलदारों पर हुए हमले के विरोध में शासन को ज्ञापन सौंपते हुए ये बहिष्कार किया जा रहा है।
इंदौर में भी राजस्व के अलावा आज से शुरू हो रही जनसुनवाई का काम भी तहसीलदारों के छुट्टी पर रहने से प्रभावित होगा। मप्र राजस्व अधिकारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने मुख्यमंत्री को जो ज्ञापन सौंपा, उसमें उन्होंने सतना और अनूपपुर में तहसीलदार और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने और कानून तोडऩे वाले अभिभाषक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने, लाइसेंस निरस्ती की मांग की गई और इन मांगों पर कोई कार्रवाई ना होने के चलते इंदौर के 28 सहित प्रदेशभर के तहसीलदार-नायब तहसीलदार अवकाश पर रहेंगे। वहीं 310 इंदौर के पटवारियों ने भी आज कलेक्टर से मुलाकात का समय मांगा है। पिछले दिनों किसान क्षतिपूर्ति राशि के वितरण के संबंध में दो पटवारियों को निलंबित कर दिया था। मप्र पटवारी संघ के संभागीय अध्यक्ष योगेन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि ना तो संसाधन है और ना ही प्रशिक्षण दिया गया। काम का बोझ भी अत्यधिक हो गया है, उस पर निलंबन के बाद भी कैसे काम किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved