नई दिल्ली । यूनाइटेड किंगडम (UK) से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे सभी 256 यात्री कोविड टेस्ट में नेगेटिव आए हैं, जिसके बाद उन्हें 7 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है. ये 256 यात्री देर रात हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए थे जिसके बाद विस्तारा की फ्लाइट UK18 से दोपहर 1 बजे के आसपास दिल्ली में उतरे, उनके भारत उतरने के साथ ही (CISF) के कर्मियों ने उन यात्रियों के इमिग्रेशन क्लियरेंस, सामान संग्रह और सीमा शुल्क क्लियरेंस के बाद सीधा RT-PCR टेस्ट करवाने के लिए दूर एक वेटिंग हॉल में ले गए.
दिल्ली हवाई अड्डे पर RT-PCR टेस्टों का संचालन करने वाली जेनस्ट्रेक्स डायग्नोस्टिक्स की संस्थापक और निदेशक डॉ. गौरी अग्रवाल ने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 256 यात्रियों में से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि “हमने 4-5 घंटे के भीतर सारी रिपोर्ट दी. इतने लोगों के होने के बाद भी टेस्ट सुचारू रूप से पूरे हुए. उन्होंने कहा कि यूके से आने वाली फ्लाइटों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद से ही यूके से आई सभी फ्लाइटें हाई अलर्ट पर है. इसलिए एयरपोर्ट पर उच्चतम स्तर की सुरक्षा और जांच सुनिश्चित की पूरी व्यवस्था की गई है.
वहीं हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने कहा कि जिन्होंने शुक्रवार से अब तक पॉजिटिव टेस्ट किया है, उन्हें कोविड स्पेशन अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि नेगेटिव पाए जाने वाले लोगों को नए नियम के अनुसार, सात दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है.
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया, जिसमें सभी यूके रिटर्न के लिए सात दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर में रहना अनिवार्य है, भले ही वो नेगेटिव आए हो . वहीं अंतर्राष्ट्रीय रिटर्न, यूके से आने वालों के अलावा भी आम लोग क्वारंटीन सेंटर में मिलने वाले ऑनलाइन से छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved