img-fluid

एआर रहमान के साथ काम नहीं करना चाहती थीं अलका याग्निक

August 18, 2024

मुंबई। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के महान संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) को शुक्रवार को 70वें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एआर रहमान के गाने हर किसी की जुबान पर रहते हैं। शायद ही कोई ऐसा हो जिसने एआर रहमान (AR Rahman) के गाने न सुने हों। आज एआर रहमान इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं लेकिन एआर रहमान की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब मशहूर बॉलीवुड गायिका अलका याग्निक और गायक कुमार शानू ने एआर रहमान के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद सिंगर अलका याग्निक ने किया है।


एक इंटरव्यू में, अलका याग्निक ने उस समय की याद ताजा की जब एआर रहमान ने पहली बार उनसे काम के लिए संपर्क किया था। अलका याग्निक ने कहा, ‘उस वक्त एआर रहमान नया नाम था। खासकर मुंबई में उन्हें कोई नहीं जानता था। साउथ में एआर रहमान को हर कोई जानता था। उस समय वह बहुत छोटे थे। जब मुझे चेन्नई से फोन आया, एआर रहमान नए संगीतकार हैं। वह आपका बहुत बड़ा प्रशंसक है। वह एक फिल्म के लिए गाने बना रहे हैं। वह चाहते हैं कि मैं और कुमार शानू उनके लिए गाना गए लेकिन समस्या यह थी कि वे मुझे तुरंत बुलाने के लिए फोन कर रहे थे लेकिन मेरी डेट्स पहले से ही बुक थीं।’ मुंबई में भी मैंने इतने सारे संगीतकारों के साथ काम किया और अपना कैलेंडर तैयार किया कि मैं उन्हें छोड़ना नहीं चाहती थी। साथ ही उस वक्त मुझे नहीं पता था कि एआर रहमान कौन हैं। मैं उनकी क्षमता नहीं जानती थी।’

इसके बाद अलका ने कहा कि उन्होंने कुमार सानू को फोन किया। उनसे बातचीत के दौरान उन्हें यह भी पता चला कि उन्हें चेन्नई से फोन आया था। कुमार सानू ने अलका याग्निक से कहा कि उन्होंने चेन्नई जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी डेट्स बुक हो चुकी हैं। इसके बाद अलका याग्निक ने भी चेन्नई जाने से इनकार कर दिया।

बातचीत के दौरान अलका याग्निक ने कहा, ‘बाद में जब मैंने उनके गाने सुने तो मेरा दिल किया कि अपना सर दीवार पर मार लूं। कितने खूबसूरत थे वो गाने।’ इसके बाद अलका याग्निक ने एआर रहमान के साथ अपने पहले काम की यादें ताजा कीं। जब एआर रहमान अलका से मिले तो उन्होंने कहा कि आपने मेरे पुराने गाने नहीं गाए हैं। इस पर अलका याग्निक ने कहा, ‘मुझे खुद पर बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई। मैं अपने आप को कहीं अच्छी जगह ले जाना चाहती थी। यह पूरी तरह से मेरा नुकसान था।’

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sun Aug 18 , 2024
18 अगस्त 2024 1. एक चीज है ऐसी भैया, मुंह खोले बिन खाई जाए, बिन काटे और बिना चबाए, खानी पड़े रुलाई आए। उत्तर. …..पिटाई 2. करती नहीं सफर दो गज, फिर भी दिन भर चलती है। रसवंती है, नाजुक भी मगर गुफा में रहती है। उत्तर. …..जबान 3. आठ कलाएं उसकी होतीं, शीतल-चंचल, वर्ण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved