• img-fluid

    ‘RRR’ में सीता का किरदार निभाने वाली Aliya का आज जारी होगा फर्स्ट लुक

  • March 15, 2021

    फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की आगामी फिल्म ‘आरआरआर’ लम्बे समय से चर्चा में है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण,अजय देवगन और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में है। फिल्म में जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम और राम चरण अल्लूरी सीतारामाराजू के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से इन दोनों कलाकारों का फर्स्ट लुक पहले ही जारी कर दिया गया हैं। वहीं फिल्म में आलिया भट्ट सीता का किरदार निभाती नजर आयेंगी और फिल्म से उनका फर्स्ट लुक 15 मार्च को जारी होगा । इसकी जानकारी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस डीवीवी एंटरटेनमेंट द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई है।



    गौरतलब हैं, 15 मार्च को अभिनेत्री आलिया भट्ट का जन्मदिन हैं। जिसके कारण मेकर्स ने आलिया के जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज देने के लिए 15 मार्च को ही फिल्म से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का फर्स्ट लुक जारी करने का फैसला लिया हैं।

    ‘RRR एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म के नाम का फुल फॉर्म है राइज यानी उदय,रोर यानी दहाड़ना और रिवोल्ट यानी बगावत। लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।

    फिल्म ‘आरआरआर’ की कहानी प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों के एक काल्पनिक वर्णन पर आधारित है। इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म के अन्य कलाकारों में अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शामिल हैं। डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित ‘आरआरआर’ इसी साल 13 अक्टूबर को दुनिया भर में एक साथ दस भाषाओं में रिलीज होगी।

    Share:

    Bank Strike के दौरान जानिए- कौन सी सेवाएं होंगी प्रभावित

    Mon Mar 15 , 2021
    डेस्क। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बैनर तले 9 यूनियनों ने सोमवार, 15 मार्च यानी आज से दो दिन की बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। यूनियंस ने दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में यह हड़ताल बुलाई है। ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन (AIBEA) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved