बीजिंग। चीन (china) की सबसे बुजुर्ग महिला अलीमिहान सेयती(The oldest woman Alimihan Seyti) का शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र(Xinjiang Uygur Autonomous Region) में 135 साल की उम्र में निधन(died at the age of 135) हो गया. स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. देश के प्रचार विभाग के अनुसार काशगर प्रांत (Kashgar Province) में शुले काउंटी के कोमक्सरिक टाउनशिप निवासी (Comexrick Township Residents of Shule County) अलीमिहान सेयती (Alimihan Seyti) का जन्म 25 जून 1886 को हुआ था. बताया जा रहा है कि यह इलाका लंबी उम्र के लोगों के लिए जाना जाता है. यहां पर बड़ी संख्या में बुजुर्गों की उम्र 90 साल से ज्यादा की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved