img-fluid

चीन की अलीमिहान सेयती का 135 साल की उम्र में निधन, थी देश की सबसे बुजुर्ग महिलाओं में शामिल

December 19, 2021

बीजिंग। चीन (china) की सबसे बुजुर्ग महिला अलीमिहान सेयती(The oldest woman Alimihan Seyti) का शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र(Xinjiang Uygur Autonomous Region) में 135 साल की उम्र में निधन(died at the age of 135) हो गया. स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. देश के प्रचार विभाग के अनुसार काशगर प्रांत (Kashgar Province) में शुले काउंटी के कोमक्सरिक टाउनशिप निवासी (Comexrick Township Residents of Shule County) अलीमिहान सेयती (Alimihan Seyti) का जन्म 25 जून 1886 को हुआ था. बताया जा रहा है कि यह इलाका लंबी उम्र के लोगों के लिए जाना जाता है. यहां पर बड़ी संख्या में बुजुर्गों की उम्र 90 साल से ज्यादा की है.



समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, 2013 में वह ‘चाइना एसोसिएशन ऑफ गेरोंटोलॉजी एंड जेरियाट्रिक्स’ द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार वह देश के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों की सूची में सबसे ऊपर थी. अलीमिहान सेयती के परिजनों का कहना है कि वो सामान्य जीवन जीती थीं. समय पर खाना खाती रहती थीं. इसके अलावा उन्हें रोजाना धूप सेंकना बहुत पसंद था. इतनी ज्यादा उम्र के बाद भी उन्हें परपोते की देखभाल में मदद करते देखा जाता था. परिजनों ने भी उनके मौत की वजह प्राकृतिक बताई है.
अलीमिहान सेयती का निधन बृहस्पतिवार को हुआ. मौत होने तक सेयती का बहुत ही आसान और नियमित दैनिक जीवन था. वह हमेशा समय पर खाना खाती थी और अपने आंगन में धूप सेंकने का आनंद लेती थी. कोमक्सरिक को एक ”दीघार्यु शहर” के रूप में जाना जाता है, जिसमें 90 साल से ज्यादा उम्र के कई बुजुर्ग रहते हैं.
खबर के अनुसार स्थानीय सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गो के लिए अनुबंधित डॉक्टर सेवा, मुफ्त वार्षिक शारीरिक जांच और मासिक सब्सिडी प्रदान की है. इसके अलावा बहुत सी चीजों में सब्सिडी मिलती है.

Share:

Omicron के फैलने की स्‍पीड डेल्‍टा से अधिक, जिन्‍होंने वैक्‍सीन की एक भी डोज नहीं लगवायी उन्‍हें सबसे ज्‍यादा खतरा

Sun Dec 19 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Corona’s new variant Omicron) ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. अब तक 94 देशों को अपनी चपेट में ले चुका ओमिक्रॉन(Omicron) अभी भी वैज्ञानिकों (scientists) के लिए शोध का विषय बना हुआ है. जानकारी तो कई सामने आ रही हैं, लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved