img-fluid

पाकिस्‍तान के आसमान में दिखाई दिया एलियन यान, वीडियो वायरल

February 24, 2022

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) के पॉश शहरी इलाके DH1 के ऊपर हाल ही में एक रहस्यमयी त्रिकोणीय वस्तु को उड़ते देखा गया. इस UFO को देखकर हर कोई हैरान था. खबरों मुताबिक 33 वर्षीय अर्सलान वाराइच(Arslan Varich) ने इस Alien विमान का 12 मिनट लंबा वीडियो बनाया. जिसे बाद में यूट्यूब पर डाल दिया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.



अर्सलान वाराइच(Arslan Varich) ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये क्या था. मैंने उसे 12 मिनट तक फिल्माया. मैं करीब 2 घंटे तक आसमान में देखता रहा. उड़ने वाली त्रिकोणीय वस्तु काले रंग की थी. खुली आंखों से देखने पर वह काले रंग की गोलाकार आकृति दिख रही थी. लेकिन जब कैमरे को जूम किया गया तब पता चला कि यह त्रिकोण है. वह पूरे काले रंग की वस्तु है, जिसके तीनों तरफ कोई नुकीले कोने नहीं हैं.
न तो वह सूरज की रोशनी को परावर्तित कर रहा था न ही उसमें से कोई रोशनी निकल रही थी. कॉन्सपिरेसी थ्योरी देने वाले लोगों का कहना है कि यह एक एलियन यान था. जो आया चार मिनट नीचे की तरफ आया. उसके बाद ऊपर जाते-जाते गायब हो गया. फिर पूरी तरह से गायब हो गया.
अर्सलान ने कहा कि ब्रह्मांड में असंख्य तारे और ग्रह हैं. इनकी गणना करना मुश्किल है. हो सकता है कि इस ब्रह्मांड में इंसानों से ज्यादा इंटेलिजेंट प्रजातियां या जीव रहते हों. हो सकता है कि हमसे ज्यादा बेहतर और बुद्धिमान सभ्यताएं हों. जो हमसे करोड़ों-अरबों साल ज्यादा एडवांस हों. हो सकता है कि इनमें से कोई हमारी धरती पर घूमने या उसे देखने आया हो. हालांकि इस वस्तु को लेकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी की तरफ कोई बयान नहीं आया है.

Share:

खुद को बिलिनेयर बताकर भूमि पेडनेकर को फंसाना चाहता था सुकेश चंद्रशेखर, दिया था ये ऑफर

Thu Feb 24 , 2022
मुंबई। ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल (Delhi’s Tihar Jail) में बंद हैं. इनपर 200 करोड़ ठगने का आरोप लगा है. ईडी इस केस की छानबीन में जुटी हुई है. इसी बीच सुकेश चंद्रशेखर ने तीन अभिनेत्रियों का नाम लिया है. इसमें सारा अली खान(Sara Ali Khan), भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved