img-fluid

Alibaba का AI देगा Google Gemini, ChatGPT को टक्कर

January 02, 2025

डेस्क: ई-कॉमर्स फर्म के क्लाउड कंप्यूटिंग डिवीजन, अलीबाबा क्लाउड ने अपने विजुअल लैंग्वेज मॉडल, क्वेन-वीएल की कीमतें कम करने का फैसला लिया है. क्वेन-वीएल एक लैंग्वेज मॉडल है जिसे टेक्स्ट और इमेज दोनों को समझने के लिए डिजाइन किया गया है. चाइनीज कंपनी मार्केट में मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स Google Gemini और ChatGPT से जीतने की होड़ में कर रही है.

Alibaba के AI ने लिया बड़ा फैसला

  • अलीबाबा, टेनसेंट, बायडू, JD.Com, हुआवेई और टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के साथ चाइनीज टेक फर्म्स ने पिछले 18 महीनों में अपने खुद के लार्ज लैंग्वेज मॉडल लॉन्च किए हैं.
  • ये पहली बार नहीं है जब अलीबाबा ने अपने एआई मॉडल का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कीमतों को कम करने का फैसला लिया हो. कंपनी बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऐसा फैसला पहले भी कई बार ले चुकी है.
  • फरवरी में, कंपनी ने कोर क्लाउड मॉडल की बड़ी रेंज की कीमतों में 55 प्रतिशत तक की कटौती का ऐलान किया था. बीते महीनों में कंपनी ने यूजर्स की डिमांड को बढ़ावा देने के लिए अपने क्वेन एआई मॉडल की कीमतों में 97 प्रतिशत तक की कमी की.

लार्ज लैंग्वेज मॉडल LLM, AI मॉडल हैं. इसके जरिए यूजर्स अपने किसी भी सवाल का जवाब हासिल करने के लिए अच्छा खासा डेटा मिल जाता है. ये आज के जनरेटिव AI सिस्टम के लिए बेस है.

अलीबाबा ने इससे पहले बीते साल में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए, एक एआई डेवलपर भी लॉन्च किया था. ये क्वेन-लैस एआई सपोर्ट है जिसे प्रोग्रामर को कोड प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर बग की पहचान करने और उसे ऑटोमेटिकली ठीक करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है.

ये एक टेक्स्ट टू वीडियो एआई मॉडल है. जो आपके टेक्स्ट को वीडियो में बदल सकता है. ये फीचर OpenAI के Sora की तरह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से वीडियो जेनरेट कर सकता है.

Share:

नागपुर में 25 साल के युवक ने किया माता-पिता का कत्ल

Thu Jan 2 , 2025
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur, Maharashtra)  में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने अपने माता-पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस (Police) ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ऐसी आशंका है कि छात्र की शिक्षा और करियर को लेकर माता-पिता से मतभेद होने के कारण उसने यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved