मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी बेटी राहा की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) से हटाने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस किया कि ‘राजी’ फेम एक्ट्रेस की आईडी से उन्होंने अपनी बेटी की सभी तस्वीरें हटा दी हैं। अब पेज पर सिर्फ वही तस्वीरें मौजूद हैं जिनमें राहा का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। एक्ट्रेस ने अचानक यह फैसला क्यों लिया इस बारे में फॉलोअर्स अपने-अपने तरह से कयास लगा रहे हैं। जामनगर वाली ट्रिप हो या फिर आलिया की पैरिस वाली फैमिली ट्रिप, राहा किसी भी तस्वीर में नजर नहीं आ रही है।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने हटा दीं बेटी राहा की तस्वीरें
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की क्यूट बेटी राहा पापाराजी से लेकर सोशल मीडिया तक सभी की फेवरिट बन चुकी है। एक्ट्रेस का ऐसा करना रेड्डिट पर भी चर्चा का विषय बन चुका है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस बारे में पोस्ट पर लिखा, “उसके इस फैसले का 100% सपोर्ट करता हूं। मैं कभी भी आलिया का फैन नहीं रहा हूं, बल्कि कहीं हद तक मैं उसकी बुराई ही करता रहा हूं, लेकिन इंटरनेट पर बहुत सारे अजीब और खतरनाक किस्म के लोग मौजूद हैं। एक माता-पिता के तौर पर उन्हें अपनी बच्ची की सुरक्षा के लिए जो भी करना पड़े उन्हें करना चाहिए।”
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्मों की लिस्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की पिछली फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘अल्फा’ में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके बाद साल 2026 में आने जा रही उनकी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ अनाउंसमेंट के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा कुछ तो रिवील नहीं किया गया है, लेकिन भंसाली की हर फिल्म को लेकर बज रहता ही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved