मुंबई। भारतीय दर्शकों के दिलों को जीतने के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के नक्शेकदम पर चल पड़ी है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अब हॉलीवुड की तरफ अपने कदम बढ़ाए हैं।
रिपोर्ट की माने तो आलिया भट्ट इन दिनों हॉलीवुड के लिए कमर कस रही हैं, जिसके लिए उन्होंने विदेशी टैलेंट कम्पनी ‘द विलियम मोरिस एजेंसी’ (WME) के साथ हाथ मिला लिया है. यह कम्पनी हॉलीवुड (Hollywood) के कई बड़े स्टार्स को मैनेज करती है. फैंस का मानना है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के नक्शेकदम पर चलते हुए आलिया भट्ट भी इंटरनेशनल करियर की तैयारी कर रही हैं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) की शूटिंग शुरू की और इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी. ‘डार्लिंग्स’ आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन्स’ (Internal Sunshine Production) की पहली फिल्म है. इस फिल्म में आलिया , विजय वर्मा और शैफाली शाह नजर आएंगे. बता दें कि आलिया भट्ट ने अप्रैल में अपने प्रोडक्शन हाउस की घोषणा की थी और इसी के साथ अपनी पहली फिल्म का भी ऐलान कर दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved