img-fluid

बुजुर्ग फैन संग आलिया भट्ट का दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

September 07, 2024

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘जिगरा’ (‘ Jigra) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। आलिया इस वक्त ‘जिगरा’ (‘ Jigra’) के प्रमोशन में जोर शोर से जुटी हैं। ये मूवी इसी महीने 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में आलिया शुक्रवार को एक इवेंट में नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस अपने बॉसी लुक को लेकर भी चर्चा में रही, लेकिन एक फैंन संग उनकी मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा। आलिया ने जिस तरह से उस फैन से बात की उसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस दौरान का आलिया का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।



फैन संग आलिया की मुलाकात
आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘जिगरा’ के एक प्रमोशनल कार्यक्रम में शामिल हुईं। इवेंट खत्म होने के बाद आलिया जब बाहर निकलीं तो उनकी मुलाकात एक बुजुर्ग फैन से हुई। इस फैन को आलिया पहले से ही अच्छे से जानती थीं। दोनों के बीच की बातचीत ने हर किसी का दिल छू लिया। फैन को देखते ही आलिया उन्हें तुरंत पहचान गईं और खुशी से कहा, ‘अरे कैसे हो आप, इतने दिनों बाद?’ इसके बाद आलिया हाथ जोड़कर उस बुजुर्ग से वादा करते हुए कहती हैं, ‘हम जल्द ही फिर मिलेंगे’। इसके बाद वो अपनी कार में बैठ जाती हैं। आलिया ने जिस विनम्रता और प्यार से अपने फैन से बात की उसे देखकर अब सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
आलिया भट्ट का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर भर-भरकर कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सहमत हों या न हों, वह बहुत ही विनम्र हैं। उनमें कोई हीरोइन वाला एटीट्यूड नहीं है।’ एक अन्य यूजर लिखता है, ‘आलिया भट्ट हमेशा की तरह शानदार हैं।’ एक दूसरा यूजर कहता है, ‘सरदार जी ने सेल्फी के लिए नहीं कहा, और वह उनके लिए खड़ी रहीं क्योंकि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं।’ ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।

इस एक्टर संग नजर आएंगी आलिया
‘जिगरा’ के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। फिल्म में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना भी लीड रोल में हैं. हाल में ही एक पोस्टर रिलीज हुआ था। इस पोस्ट में आलिया एक नया रूप देखने को मिला था। वो पोस्टर में धधकती आग और औजार के साथ आलिया भट्ट नजर आईं थी, जिसे देखने के बाद साफ हो गया कि ये फिल्म धमाकेदार एक्शन से भरपूर होने वाली है। ‘जिगरा’ फिल्म अक्टूबर 11 को रिलीज होने वाली है। वहीं, ये फिल्म वसन बाला द्वारा निर्देशित है।

Share:

शराब नीति में बदलाव केजरीवाल के इशारे पर हुआ, नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कई सीबीआई ने कई आरोप लगाए

Sat Sep 7 , 2024
नई दिल्ली। कथित आबकारी नीति (liquor policy) घोटाले (Scams) से जुड़े सीबीआई (CBI) भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में सीबीआई की ओर से दायर पूरक आरोपपत्र में खुलासा हुआ है कि जब शराब नीति बनाने की शुरुआत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved