img-fluid

फैशन इवेंट मेट गाला-2024 में आलिया भट्ट के देसी लुक ने खींचा ध्यान

May 08, 2024
मुंबई (Mumbai) अंतरराष्ट्रीय स्तर के सबसे भव्य फैशन इवेंट मेट गाला-2024 में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शिरकत की। उन्होंने दूसरी बार इस इवेंट में हिस्सा लिया। इस साल आलिया ने बेहद खूबसूरत साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा। भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनकी काफी प्रशंसा की जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)


मेट गाला-2024 में आलिया भट्ट ने मिंट ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर रैंप वॉक किया। आलिया ने सब्यासाची की डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी। इस पर फूल हाथ से सिले गए हैं और पूरी साड़ी हाथ से सिली गई है। इस साड़ी के साथ पहने गए ब्लाउज का गला पीछे से गहरा है और अंत में खूबसूरत धनुष बना हुआ है। इस साड़ी को 163 लोगों ने मिलकर बनाया है। इसे बनाने में कुल 1965 घंटे लगे। सब्यासाची मुखर्जी की टीम ने एक बार फिर बेहतरीन कलाकारी की है।

इस साड़ी में व्हाइट कार्पेट पर आलिया बेहद कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं। जब सभी कैमरे उन पर थे तो फैंस एक बार फिर उनकी मिलियन डॉलर स्माइल के दीवाने हो गए। आलिया की इस पोस्ट पर फैंस ‘इंडियन प्रिंसेस’ जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। आलिया ने सचमुच एक राजकुमारी की तरह मेट गाला में धमाल मचाया।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Wed May 8 , 2024
08 मई 2024 1. प्रथम कटे तो दर हो जाऊं, अंत कटे तो बंद हो जाऊ, केला मिले तो खाता जाऊं, बताओ मैं हूं कौन? उत्तर. ……बंदर 2. एक साथ आए दो भाई, बिन उनके दूर शहनाई । पीटो तब वह देते संगत, फिर आए महफिल में रंगत ? उत्तर. ……तबला 3. दो सुंदर लडक़े, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved