• img-fluid

    आलिया भट्ट के बचपन के किरदार में नजर आएंगी शहर की वंशिका

  • November 23, 2020


    अक्षय कुमार की पेडमैन के साथ लगातार तीसरी बड़ी फिल्म में भी निभाएंगी किरदार
    इन्दौर। पूत के पांव पालने में नजर आ ही जाते हंै और इसी कहावत को सार्थक कर दिखाया है कला एवं संस्कृति के शहर की बिटिया वंशिका शर्मा ने। वंशिका ने छोटी-सी उम्र से अभिनय शुरू किया और बड़े पर्दे पर पेडमैन फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आईं। दूसरी फिल्म सूरज पे मंगल भारी रिलीज हो चुकी है, जिसमें वे दिलजीत दोसांज की बहन बनी हैं। अब वे अगले साल संजय लीला भंसाली की फिल्म में आलिया भट्ट के बचपन का किरदार निभाने जा रही हैं।

    एक छोटे से परिवार में जन्मीं वंशिका का शुरू से ही एक्टिंग के प्रति लगाव है, लेकिन इसके साथ-साथ वे अफसर भ्ी बनना चाहती हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए पढ़ाई भी कर रही हैं। वंशिका फिलहाल 11वीं में पढ़ रही हैं और अभी तक कुछ विज्ञापन में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं। इसी को आधार बनाकर पेडमैन में उन्हें चुना गया और अक्षय कुमार के साथ वे बड़े पर्दे पर नजर आईं। लॉकडाउन के पहले ही जब सूरज पे मंगल भारी की कास्टिंग चल रही थी, तभी वे मुंबई गईं और इसके लिए ऑडिशन दिए। चंूकि ऑडिशन में हजारों लड़कियां थीं, लेकिन वंशिका दिलजीत दोसांज की छोटी बहन के रोल में फिट हो गईं और उन्हें चुन लिया गया। वंशिका कहती हैं कि अन्नू कपूर, दिलजीत, सीमा पाहवा, फातिमा शेख, सना शेख के साथ काम करना काफी अनुभवभरा रहा। इतने बड़े कलाकारों के बीच मुझे सीखने का मौका मिला और उनका प्यार भी खूब मिला। डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने हर सीन की बारीकियां सिखाईं। उनका को-ऑपरेशन मेरे कॅरियर के लिए काफी अहम साबित रहा। वंशिका ने बताया कि इसी फिल्म के ऑडिशन के दौरान मुझे मालूम पड़ा कि संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन की एक फिल्म के लिए ऑडिशन हो रहे हैं। बैनर बड़ा था, लेकिन उससे बड़ा मेरे परिवार का हौसला था और मैंने वहां भी ऑडिशन दिया, जिसमें मुझे चुन लिया गया। अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म में मैं आलिया भट्ट के बचपन का किरदार निभाने जा रही हूं। फिल्म की शूटिंग का एक दौर पूरा हो चुका है और अब दूसरे दौर का शूट शुरू होना है। वंशिका खुद को ईश्वर का आशीर्वाद और भाग्य का धनी मानती हैं कि इतनी सी उम्र में उन्हें इतने बड़े बैनरों में काम करने का सौभाग्य मिला।

    Share:

    केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे नीतेश व्यास, लौट सकते हैं विवेक अग्रवाल

    Mon Nov 23 , 2020
    प्रदेश में जल्द होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव के बाद बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी है। संभवत: जल्द होने वाले इस फेरबदल में आधा सैकड़ा से ज्यादा अफसरों के बदले जाने की संभावना है। जिसमें प्रमुख सचिव से लेकर कलेक्टर, संभागायुक्त एवं जिला पंचायत सीईओ तक शामिल हैं। इस बीच नगरीय विकास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved