नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के पॉवर कपल हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-1’ (Brahmastra Part1) में पहली बार ऑनस्क्रीन साथ नजर आए. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई ही है. साथ ही ‘ब्रह्मास्त्र’ रणबीर और आलिया के लिए भी बेहद खास फिल्म है.
आलिया और रणबीर पहली बार ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर ही मिले थे. इस कपल ने फिल्म की रिलीज से पहले शादी भी कर ली थी. आलिया ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. आलिया भट्ट के मुताबिक रणबीर कपूर जितने अच्छे पति हैं उतने ही अच्छे वो को-स्टार भी हैं. आलिया भट्ट एक इंटरव्यू के दौरान पति रणबीर कपूर की तारीफों के पुल बांधती नजर आईं.
आलिया भट्ट ने मां बनने से पहले ‘मैरी क्लेरी मैगजीन’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सेट पर रणबीर कपूर के व्यवहार के बारे में खुलकर बात की थी. साथ ही आलिया ने लाइम लाइट में उनके बच्चे की परवरिश को लेकर भी अपनी राय रखी थी. आलिया ने बताया कि रणबीर कपूर सेट पर बेहद अनुशासित एक्टर हैं. आलिया कहती हैं, “ रणबीर के साथ काम करना बहुत आसान है. वह हमेशा सेट पर टाइम से पहुंचते हैं और दूसरे एक्टर्स की जरूरतों का ख्याल रखते हैं. उनकी इन सभी खूबियों की मैं बहुत तारीफ करती हूं.”
आलिया भट्ट का मानना है कि सेट पर वह भी बिल्कुल रणबीर कपूर जैसी ही हैं. इसलिए दोनों को एक-दूसरे के साथ काम करने में बहुत आसानी हुई. आलिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह अपने बच्चे की परवरिश को लेकर थोड़ी चिंतित हैं. आलिया कहती हैं कि वह अक्सर रणबीर कपूर और उनके परिवार के साथ इस बात को लेकर डिस्कशन करती रहती हैं. वह उनके बच्चे के जीवन में कोई दखल नहीं चाहती हैं. उन्होंने लाइमलाइट में रहने का फैसला किया है, उनके बच्चे ने नहीं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी की थी. इस कपल ने 6 नवंबर को उनकी बेटी का स्वागत किया है.
आलिया और रणवीर फिर साथ नजर आएंगे
अगर वर्क फ्रंट पर बात करें, तो आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में आलिया ‘गली बॉय’ में उनके को-स्टार रह चुके रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी. आलिया की झोली में फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ भी है. इस फिल्म में आलिया के साथ प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved