• img-fluid

    Ranbir Kapoor की तबीयत खराब होने से Alia Bhatt ने लिया ये बड़ा फैसला

  • March 11, 2021

    मुंबई। आलिया भट्ट(Alia Bhatt) का 15 मार्च को बर्थडे है. हर साल आलिया अपना बर्थडे बड़े ही सानदार तरीके से सेलिब्रेट करती हैं. पिछले कुछ सालों से तो वह रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. लेकिन इस बार वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगी. दरअसल, रणबीर की कुछ दिनों पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रणबीर फिलहाल अपने घर क्वारंटाइन पर हैं. वहीं आलिया ने भी अपना कोविट टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. फिर भी आलिया घर पर क्वारंटाइन पर हैं.

    अब बिना रणबीर के और खुद क्वारंटाइन पर रहने की वजह से खबर है कि आलिया इस बार बर्थडे नहीं सेलिब्रेट करेंगी या फिर वह घर पर ही मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर सकती हैं. वैसे भले ही आलिया, रणबीर से दूर हैं लेकिन फिर भी वह उन्हें मोटिवेट करती रहती हैं. हाल ही में आलिया ने रणबीर के कोविड होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था, ‘हम जिस चीज से गुजरते हैं उसी से बढ़ते हैं.’

    ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर हुए संक्रमित : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर कोरोना की चपेट में आए हैं. नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की. उन्होंने रणबीर कपूर की एक फोटो शेर करते हुए लिखा, ‘आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है. वह इसकी दवाइयां ले रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वह सभी तरह के एहतियात बरत रहे हैं.

    हाल ही में लिया किडनी दान का संकल्प : 11 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व किडनी दिवस के मौके पर ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी से लेकर रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन तक सभी ने अपनी किडनी दान करने का संकल्प लिया. आलिया भट्ट ने भी इसका समर्थन किया. टीम ने ये प्रण एक एनजीओ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में लिया.

    आलिया से शादी को लेकर भी सुर्खियों में : कुछ दिनों पहले आलिया से शादी के प्लान के बारे में रणबीर ने बताया था कि अगर हमारी जिंदगियों में यह महामारी नहीं आई होती तो अबतक शादी हो चुकी होती. मैं अपनी जिंदगी में इस लक्ष्य पर जल्द ही टिक मार्क करना चाहता हूं. वहीं आलिया से जब शादी को लेकर पूछा था तो उन्होंने कहा था, ‘मेरी शादी कब होगी? सब मुझसे ये सवाल क्यूं पूछ रहे हैं. मुझे लगता है कि अभी शादी करना जल्दी है.’ आलिया ने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि सही उम्र में वह शादी करेंगी.

    Share:

    दूल्हा बने शिव... मंदिरों से निकली भव्य बारातें

    Thu Mar 11 , 2021
    शिवालयों में गूंज रहे बम-बम भोले के जयकारे भोपाल। आज महाशिवरात्रि पर राजधानी भोपाल के शिवालयों में सुबह से ही महाशिवरात्रि पर्व की धूमधाम नजर आ रही है। मंदिरों में शिव-पार्वती का अभिषेक किया जा रहा है और बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। वहीं शहर के विभिन्न मंदिरों से भव्य शिव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved