फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी मदरहुड लाइफ इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में एक प्यारी सी बेटी की माँ बनी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भले ही फैंस को अपनी बेटी का चेहरा अब तक नहीं दिखाया है। लेकिन अब उन्होंने अपनी बेटी के नाम से पर्दा जरुर हटा दिया है और फैंस के साथ इसे सोशल मीडिया के जरिये साझा भी किया है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करके बेटी के नाम की जानकारी दी। आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर ने अपनी बेटी को ‘राहा’ नाम दिया है। पोती को यह नाम दादी नीतू कपूर ने दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के नाम का अर्थ समझाते हुए लिखा-‘राहा का अर्थ जॉय है।
आलिया के इस पोस्ट पर फैंस के साथ -साथ सेलेब्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी बेटी के नाम की तारीफ़ कर रहे हैं। गौरतलब है कि रणबेलिया के नाम से मशहूर बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी रचाई थी। अब शादी के सात महीने बाद दोनों इसी महीने छह नवंबर को प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। बेटी के आगमन से कपूर परिवार में ख़ुशी की लहर है। वहीं फैंस को रणबीर-आलिया की बेटी की झलक का भी बेसब्री से इंतजार हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved