मुंबई। कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर लोगों को परेशान कर दिया। देश के बिगड़ते हालातों के बीच अब बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) भी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। मालदीव्स में वेकेशन मनाकर वापस लौटने के बाद अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोशल वर्क शुरू कर दिया है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में कोरोना को मात दिया हैं। कोरोना के दर्द को वह अच्छी तरह से समझती हैं। इसलिए कोरोना मरीज जब अस्पताल और ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं, ऐसे में आलिया सोशल वर्क के जरिए लोगों की मदद कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव आलिया महाराष्ट्र से पंजाब तक के करीब 8 जगह के हेल्पलाइन नंबर्स के साथ एक गैर सरकारी संगठन का नंबर भी शेयर किया है, जहां कोविड पीड़ितों का इलाज संभव हो रहा है।
View this post on Instagram
दरअसल, आलिया भट्ट ने पत्रकार फेय डिसूजा के साथ मिलकर कोविड 19 से जुड़ी जानकारी को इकट्ठा कर सोशल मीडिया पर शेयर करने की योजना बनाई थी, जिससे लोगों तक सही मदद पहुंच जा सके, यही वजह है कि वह पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग शहरों के कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर्स की लिस्ट शेयर कर रही हैं।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों को बताया, ‘यह अनिश्चितताओं का दौर है। इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्फोर्मेशन इन पलों की जरूरत हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो भी हम कर सकते हैं। उसका बहुत ही कम वक्त है। लेकिन हम प्रासंगिक जानकारियों की सूचनाओं को पहचानने और उनको बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved