img-fluid

रामायण से अलग हुईं आलिया भट्ट, जानें क्या अब भी प्रभु राम बनेंगे रणबीर कपूर

August 24, 2023

नई दिल्‍ली (New dehli) । नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण (Ramayana) में मां सीता के किरदार (character) में अब अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर नहीं आएंगी। वहीं क्या रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अब भी प्रभु राम का कैरेक्टर (character) प्ले करेंगे?


अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में एक बार फिर से फैन्स का दिल ‘हार्ट ऑफ स्‍टोन’ (Heart of Stone) और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani) से जीता था। वहीं बीते कुछ वक्त से खबरें आ रही थीं कि आलिया अब नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण (Ramayana) में मां सीता के किरदार में नजर आएंगी और इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), प्रभु राम का किरदार निभाते दिखेंगे। लेकिन अब ऐसा सुनने को मिल रहा है कि आलिया इस फिल्म से अलग हो गई हैं।

प्रभु राम के रोल में रणबीर
दरअसल पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक रामायण में रणबीर कपूर तो भगवान राम के रोल में नजर आएंगे, लेकिन सीता के किरदार में अब आलिया भट्ट नहीं दिखेंगे, जिसकी वजह एक्ट्रेस की डेट्स इश्यू है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रामायण एक बड़ी फिल्म है और इसके प्री-प्रोडक्शन में काफी वक्त लगेगा, क्योंकि पर्दे पर छोटी सी छोटी डिटेल भी सही और अच्छी जानी चाहिए। ऐसे में काम धीमी गति से चल रहा है।’

डेट्स की वजह से अलग हुईं आलिया
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘बात कास्टिंग की करें तो रणबीर कपूर अब भी फिल्म का हिस्सा हैं और भगवान राम का रोल प्ले करेंगे, लेकिन आलिया अब फिल्म से अलग हो गई हैं। आलिया फिल्म में माता सीता का किरदार निभाने वाली थीं, लेकिन डेट्स के इश्यू की वजह से बात नहीं बन पा रही है।’ वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में केजीएफ स्टार यश, रावण के रोल में नजर आएंगे।

Share:

मीका सिंह की बिगड़ी सेहत के चलते हुआ करोड़ों का नुकसान, बोले-करियर में पहली बार हुआ है ऐसा

Thu Aug 24 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) पिछले कुछ वक्त से बीमार (Sick) थे और बिगड़ी सेहत के चलते ही वह विदेश (Foreign) में ही फंस गए हैं। मीका सिंह को उनकी बिगड़ी सेहत (poor health) के चलते अभी तक 15 करोड़ का नुकसान (damage) हो चुका है। सिंगर का कहना है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved