मुंबई। हर पिता अपने बेटी के लिए पजेसिव (Possessive) होता है। ऐसे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt)के साथ भी है। ‘आशिकी’ डायरेक्टर अपनी बेटी को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव(Possessive) हैं। खासकर तब, जब बात आती है स्क्रीन पर किस और रियल लाइफ में डेटिंग (Kiss on screen and real life dating)की। एक पुराने इंटरव्यू में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इसे लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) नहीं चाहते कि वह शादी करें। इसके अलावा एक बार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने धमकी देते हुए कहा था कि वह शाहीन और आलिया को बाथरूम में बंद कर देंगे और अपनी नजरों से दूर होने नहीं देंगे।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जब केवल दो ही फिल्मों में काम किया था, तब उनका अर्जुन कपूर संग किसिंग सीन को लेकर एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वह केवल एक्टिंग कर रही हैं। पापा ने कहा कि अगर रियल लाइफ में तुमने मेरे सामने किसी को किस किया तो मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूंगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved