img-fluid

प्रीमियर के दौरान भड़कीं आलिया भट्ट, इरीटेट होते हुए लगाई फोटोग्राफर्स को झाड़ा

December 23, 2021

मुंबई। बीती रात मुंबई में कपिल देव (Kapil dev in Mumbai ) की बायोपिक ’83’ का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया, जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) के बड़े बड़े सितारों आमंत्रित (stars invite) किया गया था। इस प्रीमियर नाइट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (actress alia bhatt) भी पहुंची थीं। ब्लैक कलर बॉडीकॉन (Black Color Bodycon) मिडी ड्रेस और खुले वेवी हेयर के साथ हाई हील्स में आलिया ने अपना लुक कम्पलीट किया। इन सेलेब्स को स्पॉट करने के लिए मीडिया और पैप्स का भी खूब जमावड़ा देखने को मिला, जो सेलेब्स को अपने कैमरे में कैद करते दिखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

वहीं प्रीमियर नाइट (premiere night) के बाद फिल्म देखकर लौट रहे सेलेब्स से पैप्स ने उनकी राय मांगी और फिल्म के लिए उनकी प्रतिक्रिया लेनी चाही। इसी बीच आलिया भट्ट भी अपने दोस्त और उनकी अपकमिंग फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ बाहर निकलती दिखाई दी। फोटोग्राफर्स ने उनसे उनकी फिल्म के बारे में कुछ सवाल पूछ लिए, जिसे लेकर उन्होंने इरीटेट होते हुए इतना टेढ़ा जवाब दिया कि, इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।


वीडियो में आलिया को कहते सुना जा सकता है- ‘पिक्चर तो रिलीज होने दो ना, मैं फिर अपना पूरा कथा लिखुंगी’ । वूम्पला द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के कई लोगों ने आलिया को ऐरोगेंट बताया है, तो कुछ लोगों ने उन्हें कन्फ्यूस्ड कह कर पुकारा है। अब ये तो केवल ही आलिया ही बता सकती हैं कि उस वक्त मूड क्यों खराब था जो उन्होंने इतना इरिटेट होकर पैप्स को झाड़ दिया।

 

Share:

Myanmar के रास्ते में विरोधी चीन कर रहा साजिश, भारत एजेंसियों ने किया कोड डिकोड

Thu Dec 23 , 2021
नई दिल्ली । म्यांमार (Myanmar) में इस साल की शुरुआत में सैन्य तख्तापलट (Coup) के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों (Indian security agencies) को जिस बात का डर था वो अब सच में बदलता दिखाई दे रहा है। भारत-म्यांमार (India Myanmar) की सीमा पर बड़ी तादाद में आतंकवादियों (terrorists) को लगातार देखा जा रहा है। वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved