मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और महंगी एक्ट्रेसेज में से एक हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों से नेशनल अवार्ड जीतने वाली, फिल्म हाईवे में अपनी परफॉरमेंस के लिए तारीफ बटोरने वाली आलिया के इस टैलेंट को उनके सौतेले भाई राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) कम समझते हैं। हाल में दिए के इंटरव्यू में राहुल ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने बताया कि कैसे पूजा भट्ट ने उनके पिता महेश भट्ट की लेगेसी को आगे बढ़ाया है। आलिया, उनकी सगी बहन पूजा के सामने लुक्स, टैलेंट और हर हमले में फीकी हैं।
View this post on Instagram
पूजा भट्ट के आगे आलिया भट्ट फीकी-राहुल भट्ट
राहुल ने सौतेली बहन आलिया के बारे में कहा, “उसमें टैलेंट है। उसके साथ पूरी दुनिया है। वह पीआर को समझती है। उसके पास सबकुछ है और जब आपके पास सबकुछ होता है, तो पूरी दुनिया उसे पाने के लिए साजिश रचती है।” उन्होंने आगे कहा, “मेरे हिसाब से, वह मेरी सगी बहन पूजा के सामने आधी भी नहीं है। टैलेंट के मामले में नहीं, लुक में नहीं, सेक्सी होने के मामले में नहीं। मेरी बहन के सामने वह ‘पानी कम चाय’ है। भाई-बहनों में सबसे टैलेंटेड और सबसे नैतिक पूजा है।”
राहुल भट्ट ने आगे कहा, “पूजा ने मेरे पिता की लेगेसी को आगे बढ़ाया। मैंने उन्हें उनके स्टारडम में देखा। वह उस समय देश की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल थीं।”
आलिया को मिला अच्छा पति
आगे राहुल ने आलिया के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि उनका रिश्ता ऐसा नहीं है कि वो उनके घर अचानक जा सके। उन्होंने कहा, “मेरे और उनके बीच अच्छे संबंध हैं। मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता। वह अब एक मां है। वह बहुत सफल है और कोई भी व्यक्ति फोन उठाकर यह नहीं कह सकता कि मैं आपसे मिलने आ रहा हूं। मैंने कभी किसी को यह बात नहीं बताई। मैं एक प्रोटोकॉल बनाए रखना पसंद करता हूं। मैं उनके लिए खुश हूं। उन्हें सही पति मिला है। वह एक अच्छी मां हैं और वह मेरी दूसरी सौतेली बहन शाहीन की बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रही हैं, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved