img-fluid

दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल आलिया भट्ट, ‘टाइम’ मैगजीन ने जारी की रिपोर्ट

April 18, 2024

मुंबई (Mumbai)। आलिया भट्ट (Alia Bhatt)अपनी एक्टिंग (acting)से देश ही नहीं दुनियाभर(Whole world) में नाम रोशन कर रही हैं। अब उनका नाम ‘टाइम’ मैगजीन (time magazine)की इस साल की सबसे प्रभावशाली (Impressive)लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया है। उनके अलावा लिस्ट में देव पटेल और दुआ लीपा जैसे शख्सियतों का नाम भी शामिल है।


‘टाइम’ मैगजीन ने बुधवार को साल 2024 के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम शामिल है। उन्हें ‘अद्भुत टैलेंट’ बताया गया है। इनके अलावा इंडियन-ब्रिटिश एक्टर देव पटेल और फेमस सिंगर दुआ लीपा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इस 100 लोगों की लिस्ट में कुल 15 आर्टिस्ट को जगह मिली है। आइये जानते हैं इनके नाम।

‘टाइम’ मैगजीन की ‘THE 100 MOST INFLUENTIAL PEOPLE OF 2024’ की लिस्ट में आर्टिस्ट्स के अलावा आइकॉन्स, टाइटन्स, लीडर्स, इनोवेटर्स और पायनियर्स के क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को जगह दी गई है। लिस्ट में आलिया भट्ट, देव पटेल और दुआ लीपा के अलावा पहलवान साक्षी मलिक, बिजनेसमैन अजय बांगा, जिगर शाह, अस्मा खान, प्रियंवदा नटराजन जैसे शख्सियतों का नाम शामिल है।

Share:

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना 33 की उम्र में दूसरी बार बनेंगी मां, पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Thu Apr 18 , 2024
मुंबई(Mumbai) । टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना (TV actress Smriti Khanna)के घर पर एक बार फिर बच्चे की किलकारियां गूंजने(screams echo) वाली हैं। साल 2020 में बेटी अनायका (Anayaka)को जन्म देने के बाद अब वो दूसरी बार प्रेग्नेंट(She is pregnant for the second time) हैं। उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की हैं। साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved