• img-fluid

    Alia Bhatt करने जा रहीं एक्शन सीन, स्पाई यूनिवर्स में एक्ट्रेस की एंट्री

    July 15, 2023

    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को अब तक हमने ज्यादातर प्रेम कहानियों पर आधारित फिल्मों में ही देखा है। साथ ही पिछले साल गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी (Ganga Harjeevandas Kathiawadi) के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) में उनकी भूमिका काफी चर्चा में रही थी, लेकिन अब आलिया एक्शन (Alia Bhatt) ) सीन करती नजर आएंगी। उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान की स्पाई यूनिवर्स में एंट्री ले ली है।

    यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है। कई रिकॉर्ड भी टूटे हैं। चाहे वो सलमान की ‘टाइगर’ हो या शाहरुख की ‘पठान’ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों को दर्शकों से तूफानी प्रतिक्रिया मिली है। दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ दोनों को दर्शकों ने इस स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में खतरनाक स्टंट करते हुए देखा है। अब इसमें आलिया की एंट्री हो गई है तो आलिया भी दीपिका और कैटरीना की तरह स्टंट करती नजर आएंगी।



    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट इस वक्त बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं। अब आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम ने आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म की योजना बनाई है। इसमें आलिया मुख्य भूमिका निभाएंगी। कहा जा रहा है कि आलिया पहली बार ऐसा किरदार निभाएंगी। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी।

    स्पाई यूनिवर्स अब तक एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान जैसी फिल्में बना चुकी है। इसके अलावा फिल्म टाइगर 3, वॉर 2 और टाइगर वर्सेस पठान को लिया गया है। दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म टाइगर 3; ऋतिक रोशन की वॉर 2 की शूटिंग नवंबर से शुरू होगी। साथ ही सलमान और शाहरुख की फिल्म टाइगर वर्सेस पठान अगले साल रिलीज होगी।

     

    Share:

    Sunil Shetty ने बेटी को दी सलाह और दामाद को चेतावनी

    Sat Jul 15 , 2023
    मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athea Shetty) की छह महीने पहले क्रिकेटर केएल राहुल से शादी हुई है। अब सुनील (Sunil Shetty) ने बेटी अथिया को रिश्ते को सफल बनाने की सलाह दी है। इसलिए उन्होंने अपने दामाद केएल राहुल (KL Rahul) को चेतावनी दी है। सुनील शेट्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved