डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले ही अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज देकर फैंस को खुश कर दिया था। इसके अलावा, आलिया की कई फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें ‘डार्लिंग्स’ है, जो 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म के लिए आलिया खूब प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें अभिनेत्री ने आपत्तिजनक कमेंटबाजी पर खुलकर बात की है और बताया है कि वह कई बार तो इन कमेंट्स पर ध्यान ही नहीं देती हैं।
आलिया ने ये भी खुलासा किया कि इंडस्ट्री में भी ऐसे बयानों का सामना करना पड़ता है। आलिया भट्ट ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे महिलाओं को समाज में गलत चीजों का सामना करना पड़ता है और इंडस्ट्री में भी कई मौकों पर सेक्सिज्म होता है। अभिनेत्री ने कहा इन कमेंट्स को सुनकर उन्हें सेक्सिज्म का एहसास नहीं हुआ। लेकिन उन्हें इसके बारे में बाद में पता चला था। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें इस बात पर बहुत गुस्सा आता है जब महिलाओं को उनकी ब्रा छिपाने के लिए कहा जाता है।
आलिया भट्ट ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने कई बार आपत्तिजनक कमेंटबाजी का सामना किया है। हालांकि मैंने ध्यान नहीं दिया। लेकिन मैं इन सबके बारे में काफी सोचती हूं क्योंकि मैं इस मुद्दे पर जागरुक रहती हूं। सोचने पर मुझे समझ में आता है कि यह एक सेक्सिस्ट कॉमेंट था। कई बार मेरे दोस्त भी मुझे बोलते हैं कि मैं बहुत ज्यादा आक्रामक हो गई हूं। मैं बहुत सेंसिटिव हूं।
आलिया ने आगे कहा कि लोग मुझे कई बार कहते हैं कि इतना सेंसिटिव मत बनो। क्या तुम्हें पीरियड्स हुए हैं। तब मैं कहती हूं सेंसिटिव नहीं हूं और न कुछ और। तुम पैदा भी तो इसी वजह से हुए हो क्योंकि औरतों को मासिक धर्म होता है। आलिया ने आखिर में बताया कि मुझे इस बात पर बहुत गुस्सा आता है जब लोग बताते हैं कि आपकी ब्रा बिस्तर पर नहीं होनी चाहिए या फिर ब्रा को छिपाकर रखें? अरे क्यों? ऐसा मेरे साथ नहीं हुआ लेकिन महिलाओं को अपनी चीजें छिपाने होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved