img-fluid

Alia Bhatt ने फोटोग्राफर की मां से की शिकायत, ‘आपका बेटा बहुत परेशान करता है’, वीडियो वायरल

May 08, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को उन एक्ट्रेसेज (actresses) में गिना जाता है जो अभी अपने करियर के टॉप पर हैं। बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में (blockbuster movies) देती चली जा रहीं आलिया भट्ट फिल्मी करियर में जितनी हाई हैं उतनी ही रीयल लाइफ में ग्राउंडेड। आलिया भट्ट रविवार को मुंबई में Global Sports Pickleball Championship अटेंड करने पहुंचीं। इस दौरान वह एक पापाराजी की मां से मिलीं और लगे हाथ बड़े क्यूट अंदाज में उसकी शिकायत भी लगा दी। आलिया भट्ट का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।


‘आपका बेटा बहुत परेशान करता है’
वीडियो में आलिया भट्ट को पापाराजी की मां से हाथ मिलाते देखा जा सकता है। आलिया भट्ट ने फोटोग्राफर की मां से कहा, “बड़ा अच्छा लगा आपसे मिलकर।” आलिया भट्ट ने पापाराजी की तरफ इशारा करते हुए कहा, “आपका बेटा बहुत परेशान करता है मुझे।” आलिया के यह कहते ही वहां खड़े सभी फोटोग्राफर्स के चेहरों पर हंसी खिल गई। फिर आलिया ने पापाराजी की तारीफ करते हुए कहा- नहीं, बहुत अच्छा काम करता है ये।

आलिया के क्यूट अंदाज ने जीता दिल
आलिया भट्ट ने साथ में फोटो खिंचवाई और फिर पैप्स को इंस्ट्रक्शन्स देते हुए कहा- आराम से लेकर जाओ। लॉन्ग टीशर्ट और डेनिम जींस पहनकर इस इवेंस में पहुंचीं आलिया भट्ट के इस क्यूट और काइंड अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया। आलिया भट्ट के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। बता दें कि आलिया भट्ट इससे पहले भी कई बार अपने क्यूट बिहेवियर से तारीफें लूट चुकी हैं।

Share:

युजवेंद्र चहल का आईपीएल में नया कारनामा, ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ बने नंबर-1 गेंदबाज

Mon May 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Star spinner Yuzvendra Chahal) ने रविवार रात सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के खिलाफ हुए मुकाबले में इतिहास रच दिया है। चहल ने एसआरएच के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में कुल 29 रन खर्च कर चार शिकर किए। इसी के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved