मुंबई (Mumbai)। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। आलिया बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थीं। उन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट (Child artist) पहली फिल्म संघर्ष मिली। इसके बाद आलिया जीना इसी का नाम है शो में पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ पहुंची जब उनसे पूछा गया कि वो क्या बनना चाहती हैं तो जवाब मिला हीरोइन। 9 साल की उम्र में आलिया ने ब्लैक फिल्म का ऑडीशन दिया, लेकिन रिजेक्ट हो गईं।
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा को हमेशा ही सिल्वर स्पून के साथ पैदा होने की बात कहकर ट्रोल किया गया है। आलिया भट्ट ने हालांकि कई बार नेपोटिज्म की बात पर अपना ओपिनियन दिया है लेकिन सच तो यह है कि यह टैग आज भी उनके ऊपर लगा हुआ है। हालांकि कम लोग जानते हैं कि आलिया भट्ट के लिए भी इंडस्ट्री में कदम रखना उतना आसान नहीं रहा था। उन्होंने हमेशा ही खुद को बतौर एक कमाल की एक्टर साबित किया है।
View this post on Instagram
कम लोग जानते हैं कि आलिया भट्ट बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू करने से पहले उन्होंने संघर्ष और बालिका वधू जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था। आलिया भट्ट को 9 साल की उम्र में संजय लीला भंसाली के द्वारा फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था आज (15 मार्च) को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं आलिया भट्ट ने नॉर्मल एक्टर्स की तरह कई ऑडिशन्स दिए।
आलिया भट्ट 12वीं की पढ़ाई कर रही थीं जब स्टडीज छोड़कर वह एक्टिंग में लग गईं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए आलिया भट्ट स्कूल ड्रेस में ही ऑडिशन देने पहुंच गई थीं और 500 लड़कियों के बीच ऑडिशन दिया। तब आलिया भट्ट के एग्जाम्स चल रहे थे। आलिया ने ‘बहारा-बहारा’ सॉन्ग पर डांस किया और करण जौहर उनसे इंप्रेस हो गए। लेकिन एक एक्टर ऐसा था जिसने आलिया की कास्टिंग पर ऐतराज जताया था।
इस एक्टर का नाम था सिद्धार्थ मल्होत्रा। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में अहम रोल करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तब करण जौहर से कहा था कि क्या वह आलिया भट्ट को फिल्म में लिए जाने पर श्योर हैं? स्कूल ड्रेस में आई यह लड़की क्या इस किरदार को कर पाएगी? लेकिन आलिया ने खुद को प्रूव किया। हालांकि आलिया भट्ट का वजन उस वक्त 68 किलो था, इसलिए करण जौहर ने शर्त रखी थी कि अगर वह 16 किलो वजन घटा लेती हैं तो उन्हें फिल्म मिल जाएगी। आलिया भट्ट ने यह कमाल सिर्फ 3 महीने में करके दिखा दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved