बॉलीवुड के धांसू एक्टर अली फजल (Ali Fazal) लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। बीते साल हॉलीवुड की एक्शन फिल्म कंधार में काम कर चुके अली फजल (Ali Fazal) को अब वहीं से ही एक और अहम प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है, जिसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं।
अली (Ali Fazal) को एक बार फिर हॉलीवुड फिल्म ‘अफगान ड्रीमर्स’ ऑफर हुई है, जिसे दो बार के ऑस्कर विजेता निर्देशक बिल गुटेंटाग निर्देशित करने जा रहे हैं। बिल ने अपनी दो शॉर्ट फिल्मों, यू डोंट हैव टू डाई और ट्विन टावर्स के लिए प्रतिष्ठित अकादमी का खिताब जीता है। अब वे ‘अफगान ड्रीमर्स’ पर काम करने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अली फजल को अप्रोच किया है। अफगान ड्रीमर्स की शूटिंग हाल ही में मोरक्को में शुरू हुई है। यहां इसका 50 दिनों का शेड्यूल होगा। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मोरक्को और बुडापेस्ट में ही शूट किया जाएगा।
गौरतलब है कि रोया ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में पुरुष प्रधान समाज के बावजूद युवा महिलाओं को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने साथ आगे लेकर आईं। लेकिन देश के पुरुषों को उनका यह कदम नागवार गुजरता है। फिल्म में देश की राजनीति के काले हिस्से को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म अफगान लड़कियों के एक समूह की कहानी बताती है, जिन्होंने दुनिया भर में यात्रा की और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर वैश्विक मीडिया का ध्यान आकर्षित किया। यहां तक कि दुनिया भर के प्रमुख राजनेताओं से भी मुलाकात की। रोया की भूमिका द बोल्ड टाइप फेम निकोल बूशेरी निभाने जा रही हैं।
अली फजल (Ali Fazal) के वर्क फ्रंट की बात करें तो इससे पहले वे हॉलीवुड प्रोजेक्ट में डायरेक्ट जेरार्ड बटलर के साथ फिल्म कंधार में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा वे बॉलीवुड की कई फिल्मों और वेबसीरीज में भी काम कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved