• img-fluid

    अफगानी औरतों पर आधारित हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे Ali Fazal

  • November 10, 2022

    बॉलीवुड के धांसू एक्टर अली फजल (Ali Fazal)  लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। बीते साल हॉलीवुड की एक्शन फिल्म कंधार में काम कर चुके अली फजल (Ali Fazal) को अब वहीं से ही एक और अहम प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है, जिसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं।

    अली (Ali Fazal) को एक बार फिर हॉलीवुड फिल्म ‘अफगान ड्रीमर्स’ ऑफर हुई है, जिसे दो बार के ऑस्कर विजेता निर्देशक बिल गुटेंटाग निर्देशित करने जा रहे हैं। बिल ने अपनी दो शॉर्ट फिल्मों, यू डोंट हैव टू डाई और ट्विन टावर्स के लिए प्रतिष्ठित अकादमी का खिताब जीता है। अब वे ‘अफगान ड्रीमर्स’ पर काम करने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अली फजल को अप्रोच किया है। अफगान ड्रीमर्स की शूटिंग हाल ही में मोरक्को में शुरू हुई है। यहां इसका 50 दिनों का शेड्यूल होगा। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मोरक्को और बुडापेस्ट में ही शूट किया जाएगा।



    फिल्म के बारे में अली फजल (Ali Fazal) ने खुदअपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, बिल द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित और विनम्र हूं। बिल बहुत ही टेलेंटेड और अनुभवी निर्देशक हैं। फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि अफगान ड्रीमर्स एक ऐसी कहानी है जिसे बताया जाना ज़रूरी है और मैं इस कहानी का सिनेमैटिक हिस्सा बनकर खुश हूं।’ फिल्म का निर्माण लौरा ओवरडेक, समुद्रिका अरोरा और बिल गुटेंटाग द्वारा किया जा रहा है। ‘अफगान ड्रीमर्स’ अफगानी औरतों पर आधारित एक सच्ची कहानी है जिसे 2017 में अफगान तकनीकी उद्यमी, रोया महबूब द्वारा शुरू किया गया था।

    गौरतलब है कि रोया ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में पुरुष प्रधान समाज के बावजूद युवा महिलाओं को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने साथ आगे लेकर आईं। लेकिन देश के पुरुषों को उनका यह कदम नागवार गुजरता है। फिल्म में देश की राजनीति के काले हिस्से को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म अफगान लड़कियों के एक समूह की कहानी बताती है, जिन्होंने दुनिया भर में यात्रा की और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर वैश्विक मीडिया का ध्यान आकर्षित किया। यहां तक कि दुनिया भर के प्रमुख राजनेताओं से भी मुलाकात की। रोया की भूमिका द बोल्ड टाइप फेम निकोल बूशेरी निभाने जा रही हैं।

    अली फजल (Ali Fazal) के वर्क फ्रंट की बात करें तो इससे पहले वे हॉलीवुड प्रोजेक्ट में डायरेक्ट जेरार्ड बटलर के साथ फिल्म कंधार में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा वे बॉलीवुड की कई फिल्मों और वेबसीरीज में भी काम कर रहे हैं।

     

    Share:

    कोयंबटूर धमाके मामले में एक्‍शन में आई NIA, तमिलनाडु में 45 ठिकानों पर कर रही छापेमारी

    Thu Nov 10 , 2022
    नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एनआईए का एक और एक्शन देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु में 45 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी (raid) चल रही है. इसमें कोयंबटूर के 21 ठिकानें शामिल हैं. माना जा रहा है कि एनआईए की यह कार्रवाई कोयंबटूर में कार में हुए सिलेंडर विस्फोट (cylinder explosion) मामले की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved