मास्को । रूस के राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के घोर शत्रु विपक्षी नेता(Opposition leader) अलेक्साइ नवलनी (Alexei Navalny) सप्ताह के अंत में रूस लौटेंगे। उनकी यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब उन्हें रूस में जेल भेजने की तैयारी हो रही है। उनके खिलाफ एक मामले में सजा निलंबन के नियम के उल्लंघन का मामला शुरू किया गया है।
बतादें कि अलेक्साइ नवलनी जर्मनी में हैं। उन्हें अगस्त में रूस में जहर दे दिया गया था। इस मामले में पुतिन पर आरोप लगाए गए थे। हालांकि पुतिन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। अब नवलनी ने कहा है कि रूस लौटने में पुतिन व्यवधान पैदा कर रहे हैं उन्होंने इंस्टाग्राम में एक संघीय अदालत के निर्णय की ओर इशारा करते हुए कहा कि पुतिन वो सब कर रहे हैं, जिससे मैं अपने घर न आ सकूं।
उन्होंने कहा कि वह रविवार को अपने घर लौटेंगे। उनकी सजा का निलंबन तीस दिसंबर को समाप्त हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मानवाधिकारों के लिए यूरोपियन कोर्ट ने पहले ही कहा है कि 2014 में उन पर लगाए गए आरोप गैर-कानूनी हैं। वहीं, नवलनी के खिलाफ हाल ही में कुछ नए मामलों में भी जांच शुरू की गई है। उनके लौटने के बाद रूस की राजनीतिक गर्मी बढ़ने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved