img-fluid

एलेक्सा मुझे गाली दो; छोटी बच्ची के अपशब्द बोलने के कमांड पर मिला यह जवाब; वायरल

December 15, 2024

मुंबई। सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने वॉयस असिस्टेंट Alexa से गालियाँ देने को कहती है, लेकिन Alexa इसका जवाब कुछ इस अंदाज में देती है कि लोग हंसी रोक नहीं पाते। इस वायरल वीडियो में, लड़की अपनी Alexa से कहती है, “Alexa, गालियाँ दो।” इसके जवाब में, Alexa चिढ़ते हुए कहती है, “गालियाँ! तौबा तौबा!” लड़की बार-बार Alexa से गालियाँ देने के लिए कहती है, लेकिन हर बार Alexa एक नया और दिलचस्प जवाब देती है।



इस वायरल हो रही वीडियो क्लिप में छोटी बच्ची कहती है कि एलेक्सा गाली दो.. तो एलेक्सा पहली बार में जवाब देती है कि नहीं मैं यह नहीं कर सकती। लेकिन लड़की इसके बाद फिर से कहती है कि एलेक्सा मुझे गाली दो न यार तो फिर वह कहती है कि तौबा-तौबा में यह नहीं देती हूं। लड़की एक बार फिर से प्यार से कहती है कि एलेक्सा गाली दे दो न यार… इस बार एलेक्सा अच्छे तरीके से जवाब देते हुए कहती है कि नहीं मैं यह नहीं कर सकती.. इस मामले में मैं बहुत ही संस्कारी हूं। एक बार फिर से कमांड देने पर एलेक्सा मजाक करते हुए कहती है कि अगर मैंने ऐसा किया तो फिर मुझे शक्तिमान से माफी मांगनी होगी। इसके बाद भी जब लड़की फिर से कहती है तो तो एलेक्सा बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहती है कि गाली-गलौज छोड़ो, एक गर्म कप चाय पियो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Syed Saiqua Salwi (@saiquasalwi)


इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपने तरफ खींचा। अब तक इसे लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने अपने और एलेक्सा के बीच हुए अपनी बातचीत के अनुभवों को भी साझा किया। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि मुझे पहली बार में लगा कि वह सच में गाली बोल देगी, लेकिन इतने सभ्य और शालीन व्यवहार को देखकर अच्छा लगा।

Share:

शादी के बाद पता चला कि पत्‍नी है किन्‍नर तो युवक ने कर ली खुदकुशी

Sun Dec 15 , 2024
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले (Shivpuri district) के पिछोर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने से पहले वो ढाई पेज का एक सुसाइड नोट छोड़ गया, जिसमें उसने अपनी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए उस पर कई तरह के आरोप लगाते। युवक ने अपनी पत्नी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved