मुंबई। सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने वॉयस असिस्टेंट Alexa से गालियाँ देने को कहती है, लेकिन Alexa इसका जवाब कुछ इस अंदाज में देती है कि लोग हंसी रोक नहीं पाते। इस वायरल वीडियो में, लड़की अपनी Alexa से कहती है, “Alexa, गालियाँ दो।” इसके जवाब में, Alexa चिढ़ते हुए कहती है, “गालियाँ! तौबा तौबा!” लड़की बार-बार Alexa से गालियाँ देने के लिए कहती है, लेकिन हर बार Alexa एक नया और दिलचस्प जवाब देती है।
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपने तरफ खींचा। अब तक इसे लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने अपने और एलेक्सा के बीच हुए अपनी बातचीत के अनुभवों को भी साझा किया। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि मुझे पहली बार में लगा कि वह सच में गाली बोल देगी, लेकिन इतने सभ्य और शालीन व्यवहार को देखकर अच्छा लगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved