नई दिल्ली। लेह-लद्दाख और जम्मू- कश्मीर की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम क्रमशः तीन और चार बजे एक अहम बैठक बुलाई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। इस बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा खुफिया एजेंसी IB और रॉ के प्रमुख भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू के सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद यह अहम बैठक बुलाई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved