नई दिल्ली: देश में आतंकी हमले का बड़ा अलर्ट (Terrorist Attack) जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) की शय पर आतंकवादी संगठन ‘जैश ए मोहम्मद’ (Jaish E Mohhamed) के गुर्गे देश को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जैश के 5 आतंकवादी PoK के रास्ते जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में घुसपैठ की फिराक में बताये जा रहे हैं. जो आईईडी (IED) धमाके के जरिये किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं.
खुफिया एजेंसियों ने दी चेतावनी
खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद किये गये हैं. आपको बता दें कि Zee News के पास इस अलर्ट की कॉपी मौजूद है. जिसमें कहा गया है कि जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के JANDROT इलाके में मौजूद हैं. इन सभी आतंकियों के साथ एक गाइड भी है.
सुरक्षा बलों को निशाना बना सकते हैं आतंकी
इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक आतंकवादी सुरक्षा बलों को भी निशाना बना सकते हैं. आतंकी लगातार फॉरवर्ड लोकेशन और LoC के पास रेकी भी कर चुके हैं. इस अलर्ट को सभी ने काफी गंभीरता से लिया है. जब से अफगानिस्तान में हालात नियंत्रण से बाहर हुए हैं. वहीं काबुल एयरपोर्ट पर हुए बड़े धमाके के बाद से खुफिया एजेंसियां पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई हैं. वहीं आतंकी संगठन अब भारत में आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved