नई दिल्ली। 25 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance) हिमालयी क्षेत्रों (Himalayan regions) पर पहुंचेगा, जिसका असर उत्तर भारत (North India) पर नजर आने वाला है. मौसम विभाग ने यहां के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट (Rain and snowfall alert) जारी किया है. वहीं मैदानी इलाकों में भी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट है।
कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश से लेकर बर्फबारी की संभावना है. पहाड़ों पर इसका असर कल यानी 25 फरवरी से शुरू हो जाएगा. एक बार फिर बारिश और बर्फबारी से मौसम में तब्दीली आएगी. वहीं मैदानी इलाकों में इसका असर कुछ दिन बाद से देखने को मिलेगा।
राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 और 28 फरवरी को दिल्ली में भी मौसम बदलेगा. इन दिनों आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है. इससे तापमान में एक बार फिर हल्का बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन फरवरी की समाप्ति सामान्य से गर्म और सूखे मौसम के साथ ही होने की संभावना है।
आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वालें दिनों में दिल्ली के साथ-साथ आसपास के इलाकों जैसे-नोएडा-गाजियाबाद में भी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश के अंदरूनी इलाकों में बारिश के आसार नहीं है. राजधानी लखनऊ में आज सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में हल्के-हल्के तापमान बढ़ने के आसार हैं. कल यानी 25 फरवरी को लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री को छू सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved