• img-fluid

    खुफिया एजेंसियों का कश्मीर को लेकर अलर्ट, पाकिस्तानी साजिश को लेकर मिली ये जानकारी

  • March 08, 2022


    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पाकिस्तान (Pakistan) की नई साजिश का पर्दाफाश हुआ है. खुफिया एजेंसी के अलर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के 12 आतंकवादी कश्मीर (Kashmir) में घुसपैठ कर चुके हैं. देश की सीमा में मौजूद ये सभी 12 आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के हैं. सूत्रों के मुताबिक विदेशी आतंकवादी (Foreign Terrorist) जुमागुंड के जंगलों यानी केरन सेक्टर के रास्ते 2 अलग-अलग बैच में 13 और 14 फरवरी 2022 को भारत की सीमा में दाखिल हुए थे.


    ‘सोपोर और बांदीपुरा पहुंचे आतंकी’
    खुफिया एजेंसियों के मुताबिक विदेशी मूल (FT) के ये आतंकी सोपोर और बांदीपुरा इलाके में छिपे हो सकते हैं. इन 12 आतंकियों के पास सेटेलाइट फोन (Thuraya Phone) मौजूद हैं साथ ही साथ इनके पास हैंड ग्रेनेड भी मौजूद हैं. खुफिया एजेंसियों ने ये खुलासा भी किया है की पुलवामा का रहने वाला आतंकी कैसर अहमद डार (Kaiser Ahmad Dar) और विदेशी आतंकी अबु साद Abu Saad जो पुलवामा में छिपे हुए थे ये दोनों भी 21 फरवरी को सोपोर इलाके में पहुंचे थे.

    एलर्ट पर भारतीय एजेंसियां
    इस इनपुट के बाद सभी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. भारतीय सेना, अन्य सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) सभी पहले की तरह पूरे समन्वय के साथ पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

    Share:

    रूसी सेना देश में लूटपाट कर रही : यूक्रेन की सेना

    Tue Mar 8 , 2022
    कीव । यूक्रेन की सेना (Ukraine Military) ने मंगलवार को दावा किया (Claimed) कि वर्तमान में घेराबंदी वाले क्षेत्रों में सैन्य संघर्ष के दौरान (During Military Conflict) रूसी सेना (Russian forces) तेजी से लूटपाट कर रही है (Resort to Looting) और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के नियमों का उल्लंघन कर रही है (Violating the rules of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved