• img-fluid

    दिमाग खाने वाले अमीबा मिलने के बाद अमेरिका में अलर्ट जारी

  • September 28, 2020

    दुनिया भर में जहा कोरोना का कहर टाला नहीं है ऑफर वही अमेरिका में दिमाग खाने वाले अमीबा मिलने के बाद आठ शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। घर में सप्लाई होने वाले पानी में दिमाग खाने वाले अमीबे का पता चला है। इस कारण से टेक्सास के लेक जैकसन शहर में तो इमरजेंसी भी घोषित कर दी गई है।
    इस अमीबा का नाम Naegleria fowleri है ये नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है और नाक के जरिए इस अमीबा से संक्रमित होने वाले 90 से 95 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है।
    टेक्सास में 6 साल के बच्चे की मौत हो गई, जांच में पता चला बच्चा अमीबा से संक्रमित था। बच्चे के शरीर में या तो झील में खेलने के दौरान प्रवेश किया या फिर घर में सप्लाई के पानी के जरिए।
    अगस्त में भी इस वजह से 13 साल के एक लड़के की फ्लोरिडा में मौत हो गई थी। टेक्सास के आठ शहरों के लोगों को चेतावनी दी है और कहा गया है कि घर में सप्लाई होने वाला पानी उपयोग न करें। हालांकि, बाद में पानी की सफाई के बाद कई शहरों में चेतावनी वापस ले ली गई।
    सीडीसी के मुताबिक, 2009 से 2018 के बीच अमेरिका में संक्रमण के 34 मामले सामने आए है। हालांकि, 1962 से 2018 के बीच 145 लोग संक्रमित हुए और सिर्फ 4 ही बच सके थे।

    Share:

    थाने पहुंची पायल घोष, बोली- अनुराग को गिरफ्तार करो वरना भूख हड़ताल करूंगी

    Mon Sep 28 , 2020
    मुंबई। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष रविवार को वर्सोवा पुलिस स्टेशन गयी जहाँ कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। उनके वकील एडवोकेट नितिन सतपुते के अनुसार, उनके मुवक्किल और वह पुलिस से पूछने के लिए गए कि “आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया”। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved