दुनिया भर में जहा कोरोना का कहर टाला नहीं है ऑफर वही अमेरिका में दिमाग खाने वाले अमीबा मिलने के बाद आठ शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। घर में सप्लाई होने वाले पानी में दिमाग खाने वाले अमीबे का पता चला है। इस कारण से टेक्सास के लेक जैकसन शहर में तो इमरजेंसी भी घोषित कर दी गई है।
इस अमीबा का नाम Naegleria fowleri है ये नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है और नाक के जरिए इस अमीबा से संक्रमित होने वाले 90 से 95 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है।
टेक्सास में 6 साल के बच्चे की मौत हो गई, जांच में पता चला बच्चा अमीबा से संक्रमित था। बच्चे के शरीर में या तो झील में खेलने के दौरान प्रवेश किया या फिर घर में सप्लाई के पानी के जरिए।
अगस्त में भी इस वजह से 13 साल के एक लड़के की फ्लोरिडा में मौत हो गई थी। टेक्सास के आठ शहरों के लोगों को चेतावनी दी है और कहा गया है कि घर में सप्लाई होने वाला पानी उपयोग न करें। हालांकि, बाद में पानी की सफाई के बाद कई शहरों में चेतावनी वापस ले ली गई।
सीडीसी के मुताबिक, 2009 से 2018 के बीच अमेरिका में संक्रमण के 34 मामले सामने आए है। हालांकि, 1962 से 2018 के बीच 145 लोग संक्रमित हुए और सिर्फ 4 ही बच सके थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved